आरजेडी का विरोध लेकिन सहनी का समर्थन, धीरेंद्र शास्त्री के पटना आगमन की तैयारी जोरों पर

NEWSPR डेस्क। पटना बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पटना आगमन को लेकर सियासी हलकों में भले राजनीति हो रही हो, लेकिन इनके इसके लिए भव्य तैयारी की जा रही है। शास्त्री के पटना के नौबतपुर के तरेत पाली मठ में 13 से 17 मई के बीच होने वाले हनुमत कथा आयोजन को लेकर तैयारी जोर शोर से चल रही है। इस आयोजन में प्रतिदिन तीन लाख से अधिक लोगों के पहुंचने की संभावना है। मठ प्रांगण पूरे 600 एकड़ में फैला हुआ है, जिसमें हनुमत कथा प्रवचन के लिए तीन लाख वर्ग फीट में पंडाल बन रहा है। भूमि पूजन हो गया है। श्रद्धालुओं की गाड़ियों की पार्किंग के लिए 15 लाख वर्ग फीट में पार्किं ग स्थल बनाया जा रहा है। श्रद्धालुओं के रहने और खाने की मुफ्त व्यवस्था की जा रही है। प्रसाद वितरण के लिए 40 से अधिक काउंटर बनाए जाने की उम्मीद है। इस कथा आयोजन में उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल से भी श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।

बिहार बागेश्वर फाउंडेशन के अधिकारियों द्वारा की जा रही तैयारी में किसी प्रकार की कमी नहीं रहे इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है। कथा शुरू होने के पहले कलश यात्रा निकाली जाएगी। कथा में बड़ी संख्या में महिलाओं के भी पहुंचने की संभावना है। आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर बिहार में सियासी पारा भी चढ़ा हुआ है। उनके विरोध और समर्थन को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। बिहार के वन और पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर लिखा कि धर्म को टुकड़ों में बांटने वालों को करारा जवाब मिलेगा.

तैयारी पूरी है, हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आपस में हैं, भाई-भाई। इसके अलावा राजद के कई नेता धीरेंद्र शास्त्री के विरोध में बयान दे चुके है। इधर, धीरेंद्र शास्त्री के स्वागत में पटना में पोस्टर भी लगे हैं। उधर VIP चीफ मुकेश सहनी ने धीरेंद्र शास्त्री का समर्थन किया है। मुकेश साहनी ने बाबा बागेश्वर से कहा है कि ‘उनके पास जो दिव्य शक्तियां हैं, उससे वो बिहार का कुछ भला करें। मुकेश सहनी ने एक बयान देते हुए कहा कि ‘बिहार सबका स्वागत करता है. जो भी बिहार आना चाहते हैं, वो बिहार आएं। यहां घूमें, राज्य को देखें।’

preparations for Dhirendra Shastri's arrival in Patna in full swingRJD's opposition but Sahni's support