चिराग पासवान के समर्थन में सड़क पर उतरे कार्यकर्ता, पशुपति पारस का फूंका पुतला

पटना डेस्क : खबर सासाराम से है। लोक जनशक्ति पार्टी में चल रहे उथल-पुथल के बीच सासाराम के लोजपा कार्यकर्ता चिराग पासवान के समर्थन में सड़क पर उतर गए। इन लोगों ने सांसद पशुपति पारस का पुतला फूका। साथ में जमकर नारेबाजी भी की। लोजपा नेता चंद्रशेखर पासवान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पशुपति पारस पर पार्टी के साथ धोखाधड़ी का आरोप लगाया तथा कहा कि लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान जी के निधन के अभी कुछ महीना ही बीते हैं और जिस तरह से उनके पुत्र चिराग पासवान के पीठ में उनके ही परिवार के लोग खंजर भोंकने का काम किया हैं। यह काफी मर्महत करने वाला है। रामविलास पासवान के विरासत पर कब्जा करने की अनैतिक कोशिश की जा रही है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि रोहतास जिला के लोक जनशक्ति पार्टी पूरी तरह से चिराग पासवान के साथ खड़ी है और चिराग पासवान को दरकिनार करने की कोशिश करने वाले लोजपा के वैसे सांसदों को जनता कभी माफ नहीं करेगी।

bihar newsCHIRAG PASWANPASUPATI PARASsasaram news