बाढ़: स्कूल में लगी सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग और इनसिनरेटर मशीन, छात्राओं को दी गई स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी

NEWSPR डेस्क। सामुदायिक विकास कार्यक्रम के अंतर्गत सरकारी विद्यालयों में एनटीपीसी बाढ़ के सौजन्य से सेनेटरी नैपकिन वेंडिग और इनसिनरेटर मशीन लगवाई गयी। बाढ़ सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट के तहत संत जोसेफ कॉन्वेंट बालिका उच्च विद्यालय +2  के प्रांगण में दो मशीनों को स्थापित किया गया। छात्राओं ने मुख्य अतिथि का जोरदार स्वागत किया और इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं प्रार्थना नृत्य से किया गया।

छात्राओं के द्वारा फूलों का गुलदस्ता मुख्य अतिथि को भेंट किया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए मशीन प्रयोग के बारे में छात्राओं को पूर्ण रूप से जानकारी दिया गया एवं उनके स्वास्थ्य से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों से रूबरू कराया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरवरी दत्ता, संघमित्रा परिधा, महेश श्वेता, रॉय निकिता, सरकार अंजुला अग्रवाल, ज्ञान प्रभा, सचदेव विकास हेला विद्यालय सचिव फादर एंड्रयूस थम्बी विद्यालय प्राचार्या सिस्टर दीपिका शिक्षक शिक्षिकाएं और वर्ग 6 से 12वीं तक की छात्राएं कार्यक्रम में उपस्थित थी।

बाढ से अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

 

badhBIHARBIHARNEWSnewsprlive