घर से सताई अवला दर-दर की खा रही ठोकर, इंसाफ के लिए पहुंची डीआईजी कार्यालय

NEWSPR डेस्क। भागलपुर जिले के घोघा थाना क्षेत्र के घोघा बाजार की रहने वाली सोनम देवी पिछले चार दिनों से भूखे प्यासे अपने बच्चे के साथ स्टेशन तो कभी सड़क किनारे रात बिताने को बेबस है। दरअसल सोनम के द्वारा दहेज प्रताड़ना और पति और ससुराल वालों के द्वारा लगातार मारपीट किए जाने के बाद दो मार्च को घोघा थाने में मामला दर्ज कराया था। जिसमें पति अरविंद चौधरी सहित ससुराल वालों के खिलाफ आवेदन देकर दहेज प्रताड़ना सहित मारपीट करने का मामला दर्ज कराया था। जिसके बाद से महिला को उसकी एक मासूम बेटी के साथ घर से निकाल दिया गया और दो बच्चों को पति और ससुराल वालों ने जबरदस्ती रख लिया।

जिसके बाद से पीड़ित महिला थाने से लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक तक कार्रवाई करने और महिला को घर में रहने देने को लेकर गुहार लगा रही है। लेकिन कहीं उसकी सुनवाई नहीं हुई। तब वह पुलिस उपमहानिरीक्षक विवेकानंद से मिलने पहुंची। जहां डीआईजी के छुट्टी पर चले जाने के कारण उनसे मुलाकात नहीं हुई। वही पुलिस उपमहानिरीक्षक कार्यालय में तैनात डीएसपी से मिलकर अपनी समस्या को महिला ने बताया।

महिला का कहना है कि घोघा थाने के थाना प्रभारी कार्रवाई के लिए बीस हजार रुपए की मांग कर रहे हैं। वहीं पीड़िता दर दर की ठोकर खा रही है। पीड़ित महिला की शादी 2004 में हुई है और वह झारखंड जिला के पाकुड़ के अमड़ापाड़ा की रहने वाली है। वही देखने वाली बात है कि पीड़ित महिला को पुलिस कब तक न्याय दिला पाती है।

BHAGALPUR MAHILAbhagalpur newsbhagalpur policeDIG office reached for justiceSatai Avala stumbling door to door from home