SBI के ग्राहक हो जाइए सावधान, इंटरनेट बैंकिंग सुविधाओं में आ सकती हैं दिक्कतें

Sanjeev Shrivastava
State Bank of India

NEWSPR डेस्क। अगर आप SBI के ग्राहक है तो हो जाइए सावधान क्यूंकि SBI के ग्राहकों को आज कुछ घंटों के लिए ऑनलाइन ट्रैंजेक्शन करने में दिक्कतें हो सकती हैं. इसलिए अपने बैंक से संबंधित ऑनलाइन कामों को जल्द से जल्द निपटा लें. बैंक ने जानकारी दी है कि एक अप्रैल 2021 को वे अपना सिस्टम अपग्रेड कर रहे हैं जिससे इंटरनेट बैंकिंग सुविधाओं में दिक्कतें आ सकती हैं.

SBI ने डिजिटल बैंकिंग में आई रुकावट को लेकर ट्विटर पर भी जानकारी साझा की है. बैंक का कहना है कि बेहतर डिजिटल बैंकिंग के लिए प्लेटफॉर्म को अपग्रेड किया जा रहा है. जिससे आज 2 बजकर 10 मिनट से शाम 5 बजकर 40 मिनट तक डिजिटल बैंकिंग की सर्विसेस पर असर पड़ेगा. इस दौरान बैंक के डिजिटल ऐप YONO पर सुविधाएं उपलब्ध नहीं रहेंगी. साढ़े तीन घंटे तक बैंक की UPI सर्विस काम नहीं करेगी.

इसके अलावा YONO ऐप, SBI Digital Banking, और YONO Lite पर भी सर्विसेस उपलब्ध नहीं होंगी. यानि कोई ट्रांजेक्शन करनी हो तो इस दौरान नहीं हो पाएगी. किसी दुकान पर डिजिटल पेमेंट भी इस दौरान संभव नहीं होगी. कोई जरूरी फंड ट्रांसफर करना हो तो आप इस समय से पहले या बाद में कर सकते हैं.

हालांकि रिजर्व बैंक ने SBI को YONO की डिजिटल सर्विसेस में फेलियर का मुद्दा एक बार उठाया था. बैंक रेगुलेटर ने सभी से अपने डिजिटल बैंकिंग सर्विसेस को दुरुस्त करने को कहा है. इससे पहले कुछ दिन पहले HDFC बैंक ने भी मेंटेनेंस की वजह से डिजिटल बैंकिंग सर्विसेस पर असर पड़ने की जानकारी दी थी.

पटना से स्वप्निल सोनल की रिपोर्ट

Share This Article