भाजपा के वरिष्ठ नेता सांसद सुशील मोदी को जीएसटी परिषद से हटाया गया, डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद को मिली जगह

NEWSPR DESK- राजधानी पटना में जीएसटी परिषद के 43 वां बैठक किया गया जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं सांसद सुशील मोदी की जगह डिप्टी सीएम किशोर प्रसाद को जगह मिली.

मिली जानकारी के अनुसार जीएसटी काउंसिल से उन्हें हटा दिया गया है तारकेश्वर प्रसाद को जीएसटी काउंसिल में स्थान दिया गया है इससे पहले डिप्टी सीएम के पद पर तैनात थे अब उन्हें हटा दिया गया था.

मिली जानकारी के अनुसार तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने जीएसटी के लिए बनी टीम में सुशील मोदी को जगह दी थी सुशील मोदी को राज्य की अधिकारी प्राप्त समिति का अध्यक्ष बनाया गया था जिसके बाद सुशील मोदी के नेतृत्व में ही जीएसटी कानून की ड्राफ्टिंग की गई साल 2013 में जब नीतीश कुमार से गठबंधन टूटा तब सुशील मोदी ने जीएसटी काउंसिल की इम्पिवड कमेटी से इस्तीफा दे दिया था साल 2017 में जब पूरे देश में जीएसटी लागू हुआ एवं नीतीश कुमार से बात बन गए तब सुशील मोदी की वापसी जीएसटी काउंसिल में हुई थी उन्हें जीओएम का अध्यक्ष बनाया गया था.

जिसके बाद साल 2020 में हुई जीएसटी काउंसिल के 42 वें बैठक में सुशील मोदी शामिल हुए लेकिन 28 मई 2021 को हुई 43 वें बैठक में उन्हें हटा दिया गया अब डिप्टी सीएम किशोर प्रसाद ने उनकी जगह ले ली है.

#BJP#JDU#NDA#RLSP#HUM#LJP#JAAPBIHARNEWSBREAKINGNEWSGST