बिहार में पंचायत चुनाव के पहले ही बनाया जा रहा माहौल, ऑर्केस्ट्रा का आयोजन कर हुई फायरिंग

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। बिहार में इसी साल पंचायत चुनाव होना है लेकिन इसे कब और कैसे कराया जाएगा यह अभी तय नहीं हुआ है. अगली सूचना तक इसे स्थगित कर दिया गया है लेकिन चुनाव के पहले ही अपनी पहचान और धौंस दिखाने का वीडियो सामने आने लगा है. मामला गोपालगंज का है जहां पंचायत चुनाव के पहले खुद का प्रचार करने के लिए ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया.

वायरल वीडियो कुचायकोट के उचकागांव का है जहां बार-बालाओं से डांस कराया गया. इस दौरान पिस्टल लहराने का भी वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे खुशी में एक युवक पिस्टल लहराते हुए फायरिंग कर रहा है. बताया जाता है कि जिला परिषद चुनाव का संभावित प्रत्याशी मनीष कुमार सिंह ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया था. उसी ने फायरिंग भी की है.

बहरहाल इस मामले में जानकारी मिलते ही गोपलागंज एसपी आनंद कुमार ने जांच के आदेश दे दिए हैं. एसपी आनंद कुमार के मुताबिक उन्हें अभी तक ऐसा कोई वीडियो नहीं मिला है. अगर उन्हें वीडियो उपलब्ध कराया जाता है तो वे इस वीडियो की सत्यता की जांच कराएंगे. इसके बाद जांच के आधार पर इस मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर पिस्तौल लाइसेंसी हुई तो लाइसेंस को रद्द किया जाएगा.

Share This Article