बिहार: छापेमारी के दौरान शराब माफिया ने SI को कार से कु’च’ला, मौके पर मौ’त, एक पुलिसकर्मी घायल

NEWSPR डेस्क। खबर सिवान से आ रही। जहां गुप्त सूचना पर शराब तस्करी को लेकर गाड़ियों की छापेमारी करने गई पुलिस पर शराब तस्करों ने हमला कर दिया है। जानकारी के मुताबिक शराब माफिया ने SI को कुचल दिया है। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई है। वहीं एक चौकीदार भी घायल हो गया है।

इस मामले को लेकर चौकीदार का कहना है कि शराब की सूचना मिलने पर गाड़ी रोकने की कोशिश की लेकिन चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और कार से पुलिस वाले को रौंद दिया। जिसके बाद कार भी आगे जाकर पलट गई। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र के सिधवल पंचायत अंतर्गत टीकरी नहर के पास बीती रात गुप्त सूचना पर शराब की खेप को जब्त करने गये हुसैनगंज थाने में पद स्थापित एएसआइ सुरेंद्र कुमार गहलौत को शराब धंधेबाजों ने गाड़ी से कुचल कर मौत के घाट उतार दिया।

जिसके बाद भागने के क्रम में शराब धंधेबाज की गाड़ी भी अनियंत्रित होकर सड़क किनार गड्ढे में पलट गई। मामले की सूचना पाकर बड़े पदाधिकारी बल के साथ मौके पर पहुंचे। SI को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया। हुसैनगंज में पदस्थापित एएसआइ सुरेंद्र कुमार गहलौत शराब की सूचना मिलने के बाद दलबल के साथ छापेमारी करने पहुंचे थे।

वह गाड़ियों को रोककर छापेमारी कर रहे थे। इस दौरान एक कार को उन्होंने रोकने की कोशिश की। जिसमें शराब माफिया थे। SI नका पीछा करने लगे। वह गाड़ी नहीं रुकी, इनको रौंदती हुई आगे जाकर पलट गई। इसमें पुलिसकर्मी की मौत हो गई। वहीं चौकीदार का इलाज सदर अस्पताल में जारी है।

BIHARCRIMENewspr liveSIWAN