तीन दिवसीय आईनबॉल चैंपियनशिप के समापन के मौक पर शिवम को किया सम्मानित

NEWSPR डेस्क। आईनबॉल एसोसिएशन बिहार के द्वारा चतुर्थ राष्ट्रीय आईनबॉल चैम्पियनशिप बरुआरी रामनंदन युवक परिषद खेल मैदान मुजफ्फरपुर में तीन दिवसीय आयोजित किया गया था जिसमें 18 राज्यों के खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। ये बिहार में पहली बार राष्ट्रीय आईनबॉल चैम्पियनशिप किया गया था। जो कि गांव में आयोजित किया गया। क्योंकि भारत की आत्मा गांव में बसती है। जिसमें शहर भभुआ वार्ड नo-09 के रहने वाले शिवम कुमार को आईनबॉल एसोसिएशन बिहार के द्वारा शिवम कुमार को आमंत्रित किया गया था। जो कैमूर जिला के आईनबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं। इस तीन दिवसीय आईनबॉल चैम्पियनशिप के समापन समारोह के दिन मुख्य अतिथि बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चन्द्र ठाकुर, पूर्व बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री राम सूरत राय, केवटी विधान सभा के विधायक डॉ मुरारी मोहन झा, आईनबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह, बिहार सचिव रंजन कुमार, संरक्षक विपिन कुमार सिंह, आदि के द्वारा शिवम कुमार को सम्मानित किया गया।

शिवम ने बताया कि आईनबॉल विश्व का पहला खेल है जिसमें एक साथ एक दल में महिला एवं पुरूष दोनों खिलाड़ी होते हैं। जिससे लैंगिक समानता एवं महिला सशक्तिकरण को मजबूती प्राप्त होता है। यह खेल मूलतः मोरक्को देश में आईनबॉल खेल की शुरूआत हुई थी। आज भारत के साथ-साथ लगभग 25 देशों में आईनबॉल खेला जाता है। इस खेल की राष्ट्रीय कमिटी की स्थापना आईनबॉल फेडरेशन इंडिया नाम से की गई है। भारत में अभी 20 राज्यों में आईनबॉल खेला जाता है। इस खेल में 12 खिलाड़ी होते हैं। आईनबॉल विभिन्न खेलों का मिश्रण है जैसे फुटबाॅल, हैंडबॉल, बास्केटबाॅल, एथलेटिक्स एवं वालीबॉल हैं। इस खेल में चार रंग की गेंद होती है लाल, पीला, हरा, नीला। आईनबॉल रंग, एकाग्रता और समन्वय पर आधारित एक खेल हैं। लगभग 10 से 15 मिनट का यह खेल पूरी तरह से बच्चों को शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक रूप से मजबूत करता है और इस खेल के माध्यम से खिलाड़ियों की मांसपेशियों में फुर्ती एवं ताकत आती है। इस खेल में इंजरी शून्य प्रतिशत है, लेकिन खिलाड़ियों को ऊर्जा सौ प्रतिशत लगाना पड़ता है।

शिवम ने बताया कि बिहार व अपने जिला के लिए बिल्कुल नया खेल है और ये दायित्व है कि इस को ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास पहुंचाएं और मुझे जिला आईनबॉल के स्पोर्ट्स एंबेसडर बनाया जा चुका है। जो मेरे उक्त दायित्व इसके उत्कृष्ट एवं समाज में सराहनीय कार्यों को देखते हुए बनाया गया है। जिले के स्पोर्ट्स को और सुचारू रूप से चलाने के लिए योटी फाउंडेशन व आईनबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा शिवम कुमार को आईनबॉल एसोसिएशन कैमूर के अध्यक्ष बनाया गया हैं। जो हमारे कैमूर के लिए गौरव की बात हैं। इस तीन दिवसीय चतुर्थ राष्ट्रीय आईनबॉल चैम्पियनशिप एमी को हरा कर असम चैम्पियन, बिहार को तीसरा स्थान पर रहा.

Muzaffarpur newsNUZAFFARPUR SHIVAM SAMMANTShivam honored at the conclusion of the three-day Eyeball Championship