सीतामढ़ी के सहकारिता पदाधिकारी पर पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप, पत्नी ने कहा- आईओ पैसे लेकर मामला दबा रहा, 6 महीने से लगा रही इंसाफ की गुहार

NEWSPR डेस्क। पटना के दानापुर की रहने वाली महिला भारती कुमारी ने पति की प्रताड़ना से परेशान होकर पुलिस से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई थी। महिला का कहना है कि थाने का आईओ पैसे लेकर सेट हो गया है और न्यायलय के आदेश के बावजूद पति को गिरफ्तार नहीं कर रहा। बता दें कि महिला के पति एक सराकरी कर्मी सीतामढ़ी के रहने वाले प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी राकेश कुमार हैं। जिनपर ससुरालवालों समेत 9 महीने की गर्भवती पत्नी के साथ दहेज के लिए मारपीट और प्रताड़ित करने का आरोप है। पत्नी 6 महीने से लगातार गुहार लगा रही लेकिन पति अभी तक गिरफ्तार नहीं हुआ।

बता दें कि साल 2020 में भारती की शादी बड़ी धूमधाम से परिवार वालों ने सरकारी कर्मी राकेश कुमार से की थी। पीड़िता की मानें तो शादी के कुछ दिन बाद ही उसके साथ पति सहित ससुराल वालो ने अत्याचार करना शुरू कर दिया था। लगभग तीन माह शादी के बित जाने के बाद महिला के साथ ससुराल वालों ने हद पार करते हुए मारपीट और पैसे की डिमांड के साथ मारपीट शुरू कर दिया। पीड़िता ने बताया कि इसकी सूचना परिवार वालो को दी गई। जिसके बाद पटना के गर्दनीबाग महिला थाना में सुलहनामा भी करवाया गया। बावजूद इसके पीड़िता की मुश्किलें कम नही हुई कुछ दिन ठीक रहने के बाद पीड़ित भारती कुमारी पर एक बार फिर ससुराल वालों का जुल्म शुरू हो गया।

वहीं इस बार पीड़ित को ससुराल से मायके का रास्ता दिखा दिया गया। हैरानी की बात ये है कि पीड़ित भर्ती ने साफ तौर पर आरोप लगाते हुए बताया कि महीनों बित जाने के बावजूद थाने के चक्कर लगा चुकी है। न्यायलय के आदेश के बावजूद केस आई ओ पीड़ित के पति राकेश कुमार की गिरफ्तारी नही करते है। पीड़ित महिला ने कहा है कि पति राकेश सरकारी ओहदे पर है और पैसे देकर अब तक न्यायालय के आदेश की अवहेलना करा रहे है। दरअसल इस मामले पर जब महिला थाना प्रभारी किशोरी सहचरी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि महिला ने फोन पर इस बात की जानकारी दी थी। अभी पंचायत चुनाव को लेकर सभी अस्त व्यस्त हैं। चुनाव खत्म होते ही करवाई की जाएगी।

BIHARCRIMEDAHEJNewspr livepatnasitamadhi