कोरोना की दूसरी लहर में फिर बने मसीहा सोनू सूद, अब देशभर में करेंगे ऐसा बड़ा काम

Rajan Singh

NEWSPR DESK- बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने कोरोना संकट के समय में काफी लोगों को मदद किया है अब इनकी एक और पहल जारी है जो की सबसे बड़ी बात बताई जा रही है आपको बता दें कि करीब 18 ऑक्सीजन प्लांट लगवाने का निर्णय लिया गया है.

कोरोना के दूसरी लहर में भी सोनू सूद जरूरतमंद लोगों की मदद करने में लगे हुए हैं सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर एक और घोषणा की है और वह सबसे बड़ा घोषणा बताया जा रहा सोनू सूद ने बताया है कि वह देश भर में करीब 15 से 18 ऑक्सीजन प्लांट लग जाएंगे इसकी शुरुआत कुरनूल, नेल्लोर, आंध्र प्रदेश, मैंगलोर, कर्नाटक से कर रहे हैं.

वही सोनू सूद ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी से हुए मौत यह दुर्भाग्य की बात है वही सोनू सूद ने बताया कि पंजाब, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, और कई अन्य राज्यों में संयंत्र स्थापित किए जाने हैंमुसीबत के वक्त मुफ्त में मिलने वाली ऑक्सीजन के लिए हमें पैसे खर्च करने पड़े। उन्होंने वीडियो में कहा कि जहां भी गरीबों का मुफ्त इलाज चल रहा हो उन अस्पताल में इन प्लांट्स को स्थापित करने का प्रयास करें। क्या पता आपके हाथों में किसी की जान बचाना लिखा हो।

Share This Article