पटना के DM से ज्यादा संपत्ति SSP के पास है

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK- अगर संपत्ति की बात की जाये तो सब से आगे पटना के जिलाधिकारी से ज्यादा संपत्ति एसएसपी के पास है। वार्षिक संपत्ति ब्योरा 2020-21 में दी गई जानकारी के मुताबिक पटन एसएसपी के पास चल और अचल कुल संपत्ति पति-पत्नी समेत करीब 90 लाख से अधिक की है। वहीं, पटना डीएम के पास कुल संपत्ति पति-पत्नी समेत करीब 80 लाख 58 हजार से अधिक की है।

पटना जिलाधिकारी के पास नकद चार हजार 500 रुपये है तो वहीं बैंकों में करीब 16 लाख रुपये जमा है। वहीं एसएसपी उपेन्द्र कुमार शर्मा के पास नकद 50 हजार रुपये है तो बैंकों में 25 लाख रुपये से अधिक की राशि जमा है। पटना एसएसपी उपेन्द्र कुमार शर्मा के नाम से करीब 55 लाख से अधिक की चल-अचल संपत्ति हैं। इनके पास कोई लोन नहीं हैं। एसएसपी के पास निजी चार पहिया वाहन नहीं हैं।

डीएम की तीन एकड़ मूल्य की चल संपत्ति उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में है। पैतृक गांव में 15 लाख रुपये मूल्य की जमीन है। डीएम की पत्नी के नाम पटना के शिवपुर में 55 लाख रुपये का फ्लैट है। वहीं, एसएसपी उपेंद्र शर्मा के गैरकृषि योग्य भूमि फतुहा के पैगंबपुर में 30 लाख रुपये मूल्य की है।

गहनों की शौकीन हैं दोनों की पत्नियां..

डीएम और एसएसपी की पत्नियां गहनों की शौकीन हैं। डीएम की पत्नी वकील रचना चौहान के पास 38 लाख रुपये मूल्य की सोने की ज्वेलरी है जबकि सात लाख रुपये मूल्य का बहुमूल्य पत्थर है। वहीं, चांदी के जेवरात 7.5 लाख रुपये है। डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह के पास 3.71 लाख रुपये मूल्य के 80 ग्राम सोने की ज्वेलरी है। वहीं, एसएसपी उपेंद्र शर्मा के पास भी करीब 3.5 लाख रुपये की ज्वेलरी है। उनकी पत्नी आकांक्षा के पास 30 लाख रुपये की ज्वेलरी है।

दोनों के पास कार नहीं..

पटना डीएम और एसएसपी में किसी के पास चारपहिया वाहन नहीं है। हालांकि डीएम की पत्नी के पास चार लाख रुपये मूल्य का एक चार पहिया है। एसएसपी की पत्नी के पास कोई वाहन नहीं है।

Share This Article