निलंबित आरा डीएसपी पंकज कुमार के घर अपराध इकाई की छापेमारी, हिलसा स्थित घर पर पहुंची टीम, तलाशी के दौरान नहीं मिला कुछ

NEWSPR डेस्क। बालू माफिया से सांठगांठ के मामले में निलंबित हुए आरा डीएसपी पंकज कुमार रावत के घर हिलसा में शनिवार को आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने दो मकानों पर छापेमारी की। पंकज कुमार रावत हिलसा के रहने वाले हैं और इनकी आरा में पोस्टिंग थी। उसी खनन विभाग  डीएसपी पंकज कुमार रावत समेत कई विभागीय लोगों के विरुद्ध आर्थिक अपराध इकाई में  मामला दर्ज किया गया था।

आर्थिक अपराध इकाई की टीम शनिवार को हिलसा पहुंची जहां उनके पैतृक गृह मियां विगहा पहुंच कर कार्रवाई की। पुलिस परिवार वालों से पूछताछ के बाद उनके सौतेले भाई अवधेश रावत को लेकर हिलसा  के दारोगाकुआं स्थित मकान पहुंची। इस दौरान टीम के सदस्यों द्वारा मकान में रहने वाले लोगों से सख्ती से पूछताछ की और तलाशी ली गई।

तलाशी के दौरान उन्हें वहां से कुछ भी नहीं मिला। आर्थिक अपराध इकाई के इंस्पेक्टर राम जी प्रसाद ने बताया कि पंकज रावत के ऊपर आर्थिक अपराध इकाई में आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया था। इसी मामले को लेकर साक्षी के लिए जांच और तलाशी की जा रही है।

ऋषिकेश संवाददाता नालन्दा

aara newsbihar newsbihar todays newsdsp pankaj kumar bihar newsNALANDA NEWSNewspr livesuspended dsp bihar