पटना के खादी मॉल में सैयद शाहनवाज हुसैन ने बापू को दी श्रद्धांजलि, मंत्री नितीन नवीन ने भी किया याद

Patna Desk

NEWSPR डेस्क।  आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 74वीं पुण्यतिथि है। इस मौके पर बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने उनको याद किया। उन्होंने पटना के गांधी मैदान में स्थित खादी मॉल में बापू की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। उनके साथ पथ निर्माण मंत्री नितीन नवीन ने भी श्रद्धांजलि अर्पित कर बापू को याद किया। वहीं दोनों मंत्रियों ने चरखा भी काता।

मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि गांधीजी का जो मिशन है स्वच्छता और खादी उस पर केंद्र सरकार राज सरकार काम कर रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार गांधीजी के विचार को लेकर काम कर रहे हैं। कांग्रेस के लोगों ने सिर्फ गांधी जी के नाम का ही इस्तेमाल किया है। गांधीजी के विषयों और विचारों पर जो काम होना चाहिए वह भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया। वहीं मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि महात्मा गांधी के बताए हुए रास्ते पर देश आगे चले और खादी जो उनका सबसे प्रिय था उनके दिल में बसता था उसी खादी को हम बढ़ावा दे। महात्मा गांधी के पुण्यतिथि पर हम सब प्रण लेते हैं की खादी को बढ़ावा देंगे खादी को आगे बढ़ाएंगे। हमारे मुख्यमंत्री महात्मा गांधी के बताए हुए पथ पर बहुत तेज चल रहे हैं आज के दिन यह भी प्रण हो कि शराब और नशे से दूर रहना है खादी को भी बढ़ावा देना है और जो लोकल फॉर वोकल है उसको भी बढ़ावा देना है।

पटना से रमन की रिपोर्ट

Share This Article