अफगानिस्तान में तालिबान: काबुल एयरपोर्ट पर हजारों के दाम में बिक रहा पानी, खाना भी कई हजार रुपए का

NEWSPR डेस्क। तालिबान द्वारा अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद लोगों की हालत वहां बद से बदतर हो रही है। काबुल एयरपोर्ट पर जहां एक तरफ लोग अपनी जान बचा कर भागने की कवायद कर रहे। वहीं एयरपोर्ट पर खाने पीने की चीजों का दाम आसमान छू रहा है। वहां लोगों को पानी की बोतल 40 डॉलर, यानी करीब 3 हजार रुपए और एक प्लेट चावल के लिए 100 डॉलर, यानी करीब साढ़े सात हजार रुपए देने पड़ रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो महंगाई के चलते वहां जमा हजारों लोगों के लिए स्थितियां बहुत मुश्किल होती जा रही हैं। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा कि खाने-पीने की चीजों का दाम लोगों से अफगानी करेंसी में नहीं लिया जा रहा है। इसके लिए उन्हें डॉलर ही देने पड़ रहे।

तालिबान द्वारा वहां कब्जा जमाने के बाद से लेकर अब तक एयरपोर्ट की कई तरह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई हैं। तालिबानियों ने वहां के लोगों की जिंदगी पर भी कब्जा जमा लिया है। वहीं भारत लगातार ही वहां से अपने नागरिकों को वापस लाने का प्रयास कर रहा है।

afghanisatan newsNewspr liveTalibanTaliban News