तेज प्रताप यादव बनें पायलट, प्लेन उड़ाते हुए शेयर किया वीडियो, बताया किसका देखते हैं ख्वाब

NEWSPR डेस्क। बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. वे कभी कृष्ण बन जाते हैं, तो कभी शिव-शंकर. इस बार भी वे एकदम अलग अंदाज में नजर आए हैं. इस बार तेज प्रताप यादव पायलट बने नजर आए और प्लेन उड़ाने का आनंद लिया. हालांकि ये कहना मुश्किल है कि तेज प्रताप यादव सच में प्लेन उड़ा रहे हैं या थ्रीडी का कमाल है.

तेज प्रताप ने खुद इसका वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में जो बात लिखा उससे तो यही लग रहा है कि वे प्लेन ही उड़ा रहे हैं. उन्होंने लिखा कि जिन्दगी के हर पल का हिसाब रखते हैं, ऊंची उड़ान का हमेशा ख्वाब रखते हैं.

तेजू नहीं कैप्टन तेज प्रताप कहिए !
तेज प्रताप पहले भी प्लेन उड़ाने का दावा कर चुके हैं. 2021 में छात्र जनशक्ति परिषद की एक मीटिंग के दौरान उन्होंने कहा था कि उनके नाम के आगे कैप्टन लगता है. इतना ही नहीं उन्होंने बताया था कि वह छोटे हवाई जहाज उड़ाते थे. उनका पूरा नाम कैप्टन तेज प्रताप यादव है. उन्होंने खुलासा किया था कि राजनीति में आने से पहले उनका भारतीय वायुसेना में सेलेक्शन हो गया था. उन्होंने बिहार फ्लाइंग इंस्टीट्यूट में दो साल का ट्रेनिंग भी लिया है.

Bihar KhabarBIHAR MINISTERbihar newsshares video of him flying planeTej Pratap Yadav becomes pilot