तेजस्वी यादव का नीतीश-भाजपा सरकार पर वार, कहा- जिस राज्य में बीजेपी सरकार वहां तालिबानी हुकूमत, जहां नहीं वहां संघियों की चलती

NEWSPR डेस्क। जेपी यूनिवर्सटी को लेकर बिहार की सियासत गर्मा गई है तो वहीं तालिबान को लेकर पक्ष-विपक्ष आपस में एक दूसरे को खरी खरी सुनाने से नहीं थक रहे। बता दें कि जेपी यूनिवर्सटी के सिलेबस में हुए बदलाव को लेकर जहां एक ओर शिक्षा मंत्री ने बयान जारी किय़ा। वहीं तेजस्वी यादव ने इस मुद्दे को नीतीश सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सरकार पर वार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अब पूरी तरह से संघी हो चुके हैं, अब इसी प्रमाण की भी जरूरत नहीं है।

राजद शुरू से ही कहती आ रही और अब वह प्रमाणित भी हो रहा है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा जिस जेपी आंदोलन से नीतीश कुमार ने अपनी राजनीति की शुरुआत की। आज उसी जयप्रकाश विश्वविद्यालय से उन्हीं के नामों को सिलेबस से गायब कर दिया है जो दुर्भाग्यपूर्ण है।

वहीं प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह द्वारा आर एस एस को तालिबानी बताने को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्होंने ठीक ही कहा है। आरएसएस के लोग तालिबानियों से बात करते हैं और जिस स्टेट में बीजेपी की सरकार है उस स्टेट में तालिबानी हुकूमत चलती और जहां नहीं है वहां संघी हुकूमत चलती है।

jp university biharNewspr liveNITISH KUMARTalibantejashwi yadav