कारोबारी को तिहाड़ जेल से आया फिरौती के लिए फोन, रूपये नहीं दिए तो दुकान पर आ गए अपराधी

NEWSPR डेस्क। पिछले दो साल से तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर सोनू खड़खड़ी के नाम से कापसहेड़ा इलाके में एक थोक सामान बेचने वाले कारोबारी को फिरौती के लिए फोन आया है। यह फोन करीब एक माह पहले आया था। लेकिन कारोबारी ने अवैध वसूली के लिए आए फोन को एहमियत नहीं दी और पैसे नहीं पहुंचाए।

जिससे गुस्साए गैंगस्टर ने अपने दो लोग कारोबारी की दुकान पर भेज दिए। जिसके बाद पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने फिलहाल कारोबारी की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दुकान पर आने वाले बदमाश कौन थे।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित अपने परिवार के साथ कापसहेड़ा इलाके में रहता है और कारोबार करता है। पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया कि करीब उसके पास एक माह पहले एक फोन आया और फोन करने वाले ने खुद को सोनू खड़खड़ी बताया और जाने से मारने की धमकी देते हुए पैसे की मांग की। लेकिन कारोबारी ने धमकी को एहमियत नहीं दी और न ही पुलिस में शिकायत दी।

दो दिन पहले कारोबारी के पास दुकान पर दो लोग पहुंचे। दोनों ने खुद को सोनू खड़खड़ी की गैंग क्रांति गैंग से बताया और पैसो की मांग की। आरोपियों ने पीड़ित की फोन पर भी बात कराई और फोन पर बात करने वाले ने खुद को सोनू खड़खड़ी बताया और 20 लाख रुपए देने की बात कही। पैसे नहीं देने पर पूरी परिवार को खत्म करने की धमकी दी और दोनों बदमाश दोबारा फोन करने की बात कहकर दुकान से चले गए। पीड़ित ने तुंरत मामले की शिकायत पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस आरोपियों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

JAILCALLRANGDARITIHARJAIL