121 टिका Express को हरी झंडी दिखाकर मुख्यमंत्री ने किया रवाना, अब शहरी क्षेत्र के लोगों को भी टिका एक्सप्रेस से लगेगा टीका

NEWSPR DESK- राज्य के शहरी क्षेत्रों में मोहल्ले में जाकर लोगों का टीकाकरण किया जा सके. टीका की उपलब्धता लोगों तक पहुंचाई जा सके इसके लिए आज 121 टीका एक्सप्रेस मुख्यमंत्री के द्वारा हरा झंडा दिखाकर रवाना किया गया है .इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे डिप्टी सीएम रेनू देवी स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत मौजूद रहे.

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा इन टिका Express के माध्यम से राज्य के शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को टिका दिया जाएगा .टीकाकरण केंद्र के अतिरिक्त यह गाड़ियां विभिन्न शहरों के मोहल्लों में जाकर लोगों को टीका कृत करेंगे .इसके अतिरिक्त 700 अट्ठारह बहाने राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में चल रही है. भारत सरकार से बिहार स्वास्थ्य विभाग को भरोसा मिला है कि कुछ दिनों के बाद टीका की उपलब्धता लगातार अधिक होती जाएगी.

वह मंगल पांडे ने ब्लैक फंगस को लेकर कहा कि ब्लैक फंगस दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है जिसको लेकर सारे सरकारी अस्पतालों में दवा उपलब्ध करा दिया गया है वहीं पटना के एम्स में जो बच्चे टिका का ट्रायल किया गया था वह सही साबित पाया गया और जल्द ही इसे उपयोग में लाया जाएगा.

 

#corona #portal #vaccine #ministryofindia #india#COVIDE#CRONATEST#lockdown#MANGALPANDAYCORONAVIRUS