सूबे के मुखिया के दावे हुए फेल, पटना पुलिस है निक्कमी, रंगदारी के लिए अपराधियों ने फिर से की तबातोड़ फायरिंग

NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना में अपराधियों की दबंगई जोरों पर है और हर रोज अपराधियों के नए अपराध सामने आ रहे हैं। सूबे में बढ़ते अपराध को कंट्रोल करने में पटना पुलिस फेल साबित हो रही है। इसी बीच पटना से एक नया मामला सामने आया है जहां अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए 24 घंटे के अंदर दूसरी बार पटना में रंगदारी के लिए ताबड़तोड़ फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया है।

इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। इस घटना से पुलिस सकते में है क्योंकि इस इलाके में रंगदारी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। वारदात पटना के बिक्रम थाना इलाके की है। जहां महजपूरा गांव के पास बिक्रम सोन नहर पर स्थित बैरिकेट पर बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े गोलीबारी की है। हालांकि इस घटना में किसी के भी हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

मिली जानकारी के मुताबिक बाइक सवार चार अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। कर्मियों से मिली जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने एक लाख रुपया की रंगदारी की मांग की थी नहीं देने पर अपराधियों ने अचानक बैरिकेट पर हमला बोल दिया। इस वारदात से पुलिस की नींद उड़ गई है। बता दें कि महज एक दिन पहले ही इस इलाके के एक दूध प्लांट के मालिक से पांच लाख रंगदारी की मांग की गई थी।

इतना ही नहीं रंगदारी के रूपये नहीं देने पर प्लांट पर जाकर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग भी किया था।जिसके बाद वारदात की छानबीन करने पहुंचे पालीगंज डीएसपी तनवीर अहमद ने बताया है कि इस इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

BIHARNEWSbiharpoliceNDANITISHKUMARpatnapolice