चेहरा चॉकलेटी, मिजाज रंगीन, दिमाग शैतानी व खूनी कारस्तानी, मोस्ट वांटेड गैंगस्टर छोटू मिश्रा गिरफ्तार

NEWSPR डेस्क। आपराधिक बायो-डाटा भोजपुर पुलिस की फाइल में ‘मोस्ट वांटेड’ गैंगस्टर छोटू मिश्रा का है। लंबी लुका-छिपी के बाद आखिरकार शनिवार को वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। इस साल उसने ताबड़तोड़ खूनी वारदातों को अंजाम देकर भोजपुर पुलिस की नींद उड़ा रखी थी। गैंगस्टर की गिरफ्तारी का खुलासा करते हुए एस.पी. राकेश कुमार दूबे ने बताया कि छोटू मिश्रा के पास से एक पिस्टल व 5 गोलियां बरामद की गई है। उसने आरा के टाउन थानांतर्गत आनंद नगर मोहल्ले में अपना ठिकाना बना रखा था। वह मूल रूप से रोहतास के दिनारा थानांतर्गत मधुकरपुर गांव का निवासी है। उसके खिलाफ हत्या रंगदारी सहित कई गंभीर मामले दर्ज हैं। उसकी आपराधिक कुंडली को खंगाला जा रहा है।

बीते 4 जुलाई को आरा शहर में मोती टोला मोड़ पर छोटू मिश्रा व उसके हथियारबंद गुर्गों ने अंधाधुंध फायरिंग करते हुए ठेकेदार व बालू कारोबारी राजू यादव की हत्या कर दी थी। शॉर्ट रेंज यानी नजदीक से ठेकेदार को कुल 11 गोलियां मारी गईं थीं। भोजपुर एसपी के मुताबिक पोखरे के विवाद को लेकर ठेकेदार व बालू कारोबारी राजू यादव की हत्या में छोटू मिश्रा और उसके गुर्गो का नाम आया था। इधर चर्चा है कि ठेकेदार की हत्या के बाद छोटू मिश्रा ने उसके (ठेकेदार के) भतीजे बजरंगी यादव को भी जान से मारने की धमकी दी थी।

कम उम्र में ही अपराध जगत में कुख्यात हो चुके छोटू मिश्रा को एक सनकी टाइप क्रिमिनल कहा जाता है। हालांकि वह नाचने-गाने और मुजरा-महफिल का शौकीन है। उसके कई फोटो महिला डांसरों के साथ वायरल होते रहे हैं। बीते जनवरी माह में छोटू मिश्रा और पुलिस का आमना-सामना हुआ था। इस दौरान मुठभेड़ के क्रम में वह बच कर भागने में सफल रहा था। हालांकि उसकी मां गोली का निशाना बनी थी।

बीते रविवार को ठेकेदार व बालू कारोबारी राजू यादव की हत्या के बाद छोटू मिश्रा को पकड़ने के लिए भोजपुर एसपी ने सदर एसडीपीओ पंकज कुमार रावत के नेतृत्व में विशेष ठीम गठित की गई थी। इसी क्रम में उसके कोईलवर थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया के कुबेरचक गांव में आने की सूचना मिलते ही विशेष पुलिस टीम हरकत में आ गई। फिर संबंधित ठिकाने पर छापेमारी करके उसे हथियार के साथ पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया। भोजपुर एसपी राकेश कुमार दूबे के मुताबिक छोटू मिश्रा के गुर्गों की तलाश में पुलिस की दबिश बढ़ा दी गई है।

BHOJPURCRIMEBHOJPURNEWSBHOJPURPOLICEBIHARNEWSBIHARTODAYNEWSBIHARUPDATENEWSCHHOTUMISHRAGIRAFTAR