होली के पर्व में पड़ गया भंग, गोलियों की तरताराहत से थर्रा उठा नटराज गली, तीन लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में

NEWSPR डेस्क। एक तरफ राजधानी में होली के दिन जहां पुलिस मुस्तैद थी तो वहीं एक तरफ अपराधियों का लगातार तांडव देखने को मिला। कहीं हत्या तो कहीं गोलीबारी, कहीं एक्सीडेंट तो कहीं लड़ाई झंगड़ा। इस पुरे होली में लगभग 22 लोगों की मौत हुई है. इसी कड़ी में राजधानी के भीड़ भाड़ और काफी सिंसेटिव थाना पीरबहोर क्षेत्र के नटराज गली में दनादन गोलियों से इलाका थर्रा गया.

आपको बता दें कि दो गुटों में जमकर हंगामा हुआ तो वही दूसरे पक्ष के लोगों ने अपना बर्चस्व कायम करने के लिए 3 से 4 गोली हवाई फायरिंग की. गनीमत रही की गोली किसी वयक्ति को नहीं लगी नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. वही इस गोलीबारी में इलाके में दहसत का माहौल बन गया. लोग इधर उधर भागने लगे.

आपको बता दे कि गोलीबारी की सुचना जैसे ही पीरबहोर थाना पुलिस को मिली मौके पर थाना प्रभारी रिजवान अहमद खान सहित उनके पुलिस पहुंच कर जाँच करने लगी. वहीँ घटना स्थल से पुलिस ने एक खोखा भी बरामद किया है. इस घटना में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

BIHARNEWSCRIMEgolibariPATNANEWSpatnapolicePIRBAHORETHANA