दिवाली और छठ पर्व में बंद घरों का ताला तोड़ने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 5 शातिर पर पुलिस ने कसा शिकंजा

NEWSPR डेस्क। राजधानी में एक बार फिर से अपराधियों का तांडव जारी है. आये दिन अपराधी पुलिस को खुली चुनौती देते हुए कई घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इस बीच खबर राजधानी पटना से है जहां लाखों की संपत्ति को उड़ाने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. इसके साथ ही पुलिस ने 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक, दिवाली और छठ पर्व में बंद घरों का ताला तोड़ 5 शातिरों ने लाखों की संपत्ति उड़ाई, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

वहीं, गिरफ्तार किये गए शातिरों की पहचान मोहम्मद शाहिद, इसरार अली, मोहम्मद राजा, फैयाज और कल्लू बिंद उर्फ लंगड़ा के रूप में हुई है. सभी सुलतानगंज थाना क्षेत्र के शाहगंज में किराए के कमरे में रह रहे थे. बता दें कि, इसके पास से 132 लाख कैश का सोना और चांदी के आभूषण, चोरी में इस्तेमाल बाइक सहित अन्य सामानों को बरामद किया गया है. वहीं, कल्लू बिंद उर्फ लंगड़ा पूर्व में कई बार जेल भी जा चुका है.

वहीं, पूछताछ में पता चला कि गिरोह का सरगना सहित चार अन्य सोने के आभूषण लेकर कोलकाता भाग गया है. पुलिस उसकी तलाश में कोलकाता में छापेमारी कर रही है. गिरोह में शामिल राजा और मोहम्मद शाहिद एसी एवं पलंबर मिस्त्री है. बता दें कि, गिरोह चोरी की ज्वेलरी को कोलकाता में जहां बेचते थे, उनके बारे में भी पुलिस को जानकारी मिल चुकी है.

PATNA CHORIpatna crimePATNA POLICESULTANGANJ NEWSASULTANGANJ THANAThe gang who broke the locks of the locked houses in Diwali and Chhath festival was bustedthe police tightened the noose on 5 vicious