बच्ची को पहले गर्म आयरन से दागा, फिर चेहरे पर केरोसिन डाल जलाया… सनसनीखेज वारदात से थर्राया इलाका

NEWSPR डेस्क। भोजपुर जिले के तियर थाना क्षेत्र में एक बच्ची को पहले गर्म आयरन से दागा गया। फिर उसके चेहरे पर केरोसिन तेल छिड़ककर निर्मम तरीके से जला दिया गया। इस वारदात में उसकी दर्दनाक मौत हो गई। जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। झुलसी बच्ची ने पीएमसीएच, पटना में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना पांच मार्च की बताई जा रही है। मृतक 12 साल की मंजू (बदला हुआ नाम) अंशु कुमारी तीसरी क्लास में पढ़ती थ। घटना के बाद बच्ची के दादा के बयान पर संबंधित थाने में तीन नामजद समेत एक अज्ञात युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। थाने में दर्ज मामले में पारस गिरी, कमलेश गिरी की पत्नी दुर्गा देवी और पुत्री खुशी कुमारी को नामजद आरोपी बनाया गया है।

वारदात के बाद से ही सभी आरोपी फरार हैं। हालांकि, घटना का ठोस कारण खुलकर सामने नहीं आया है। चर्चा है कि आरोपी पक्ष की एक लड़की पर किसी तरह का आरोप लगाए जाने को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया है। इधर, प्राथमिकी में मृतका के दादा ने कहा है कि उनकी नातिन गांव के ही एक प्राइवेट स्कूल में तीसरी कक्षा में पढ़ती थी। पांच मार्च को वह घर से पिकनिक का सामान लेकर अन्य लड़कियों के साथ स्कूल गई हुई थी। अन्य लड़कियां दोपहर 11 बजे वापस घर आ गईं। लेकिन, वो नहीं लौटी तो घरवालों ने खोजबीन शुरू की। खोजबीन के दौरान पता चला कि गांव की ही एक युवती खुशी कुमारी उसे लेकर अपने घर की तरफ जा रही थी। जब उसके घरवाले खुशी के घर के पहुंचे तो पाया कि दरवाजे पर ताला लगा है लेकिन घर में हलचल हो रही है। पूछने पर घर के लोगों ने उनकी बच्ची के वहां आने की बात से साफ इनकार किया।

बाद में जब परिजन घर की छत पर स्थित एक कमरे में पहुंचे तो पाया कि बच्ची अर्द्धनग्न अवस्था में बेहोश वहां पड़ी थी। आयरन से उसे कई जगह दागा गया था। इसके अलावा केरोसिन तेल छिड़ककर उसके चेहरे को जला दिया गया था। बच्ची की गर्दन पर रस्सी से गला घोंटने का भी निशान था। नौ मार्च को दर्ज हुई प्राथमिकी के अनुसार, बेहोशी की अवस्था में उसे बिहिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। जहां से सदर अस्पताल आरा रेफर कर दिया गया।उसी रात बच्ची की अवस्था को खराब देखते हुए सदर अस्पताल से पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया। शनिवार को उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने थाने पर जमकर हंगामा मचाया और सड़क जाम कर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। इस मामले खबर लिखे जाने तक पुलिस की तफ्तीश जारी थी।

The girl was first burnt with a hot ironthen burnt by putting kerosene on her face… the sensational incident shook the area