जिस ग्रुप पर डाली जाती थी अध्ययन सामग्री, उसपर डाला अश्लील कंटेंट, विदेशों के नंबर भी जोड़े

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। गोपालगंज के हथुआ स्थित सैनिक स्कूल के ह्वाट्सअप ग्रुप को हैक कर उसपर अश्लील वीडियो और कंटेंट डाले जाने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं, इस ग्रुप में विदेश के नंबर को ऐड कर दिया गया है। इस मामले में स्कूल प्रबंधन ने हथुआ थाने में FIR दर्ज कराई है।

FIR में बताया गया है कि यह ह्वाट्सअप इस स्कूल के छात्रों की पढ़ाई के लिए बनाया गया था। लॉकडाउन के बाद विद्यार्थियों को पढ़ने में कोई दिक्कत ना हो, इसलिए यह ऑनलाइन व्यवस्था की गई थी। इस ग्रुप में समय-समय पर अध्ययन सामग्री डाली जाती थी।

7वीं क्लास के बच्चों के लिए बने व्हाट्सएप ग्रुप को हैक किया गया है। स्कूल प्रबंधन ने बताया है कि इस ग्रुप से 14 साल के नाबालिग जुड़े हैं। इन बच्चों के बीच अश्लील कंटेंट डाला जाना गंभीर मामला है। स्कूल प्रबंधन ने FIR की कॉपी में जिक्र किया है कि स्कूल के ह्वाट्सएप ग्रुप को 7414983553 नंबर के द्वारा हैक किया गया है। मामले की गंभीरता को समझते हुए त्वरित कार्रवाई की मांग की गई है।

ग्रुप में किसी के द्वारा एडमिन बनकर कई नंबरों को ऐड कर दिया गया। हैकर के जरिये जोड़े गए सभी नंबर विदेश के बताए जाते हैं। इन्हीं नंबरों से सैनिक स्कूल के इस व्हाट्सएप ग्रुप में कई आपत्तिजनक कंटेंट डाले गए हैं। हथुआ पुलिस मामले में FIR दर्ज कर जांच में जुट गई है।

Share This Article