गंगा नदी में शव मिलने के बाद कम हुई मछली की बिक्री, मछुआरों ने कहा- बहुत नुकसान हो रहा है

NEWSPR डेस्क। पटना जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने पूरे देश में कोहराम मचा दिया है. यूपी-बिहार में तो हालात ये हैं कि गंगा नदी में सैकड़ों लाशों को बहा दिया जा रहा है या किनारों पर दफना दिया जा रहा है. आलम ये हैं कि गंगा नदी के कई घाटों पर काफी ज्यादा संख्या में लाशें बीते कुछ दिनों में मिली हैं.

बिहार में जब से गंगा नदी में शव मिले हैं तब से पटना में नदी से लाई गई मछली की बिक्री कम हो गई है. एक मछुआरे ने कहा, ”हमारा बहुत नुकसान हो रहा है. सरकार से मांग है कि मछली बेचने के लिए जो 2 घंटे का समय मिलता है उसे बढ़ाए. जब कोई मछली नहीं लेता है तो उसे वापस नदी में डाल देते हैं.”

BIHARNEWSBUSINESSMANcoronaDEADBODYFISHGANGANADILASHMAUT