शहर के बीच घुघनी-कचरी के साथ हो रही थी शराब की बिक्री, पुलिस ने किया गिरफ्तार

NEWSPR डेस्क। शहर के सबसे भीड़भाड़ वाले महराजगंज इलाके में चखना के साथ ग्राहकों को शराब परोसी जा रही थी। शहर के महराजगंज मोहल्ले के काली मंदिर के सामने नाश्ते की दुकान से सदर थाने की पुलिस ने 14 बोतल विदेशी शराब के साथ दुकानदार को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार दुकानदार की पहचान शहर के पुरानी बाजार निवासी राजेंद्र साह के पुत्र गोरेलाल साह के रूप में की गई है।

बताया जाता है कि सदर थानाध्यक्ष चंदन कुमार को कई दिनों से गुप्त सूचना मिल रही थी कि शहर के महाराजगंज काली मंदिर के समीप नाश्ते की दुकान में घुघनी-व कचरी के साथ दुकानदार शराब की बिक्री कर रहा है। सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष ने छापेमारी अभियान चलाया। जहां से पुलिस ने 11 बोतल 375 एमएल का इंपीरियल ब्लू विदेशी शराब तथा तीन बोतल 750 एमएल कुल 14 बोतल शराब बरामद किया। जिसे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बड़ी बात यह है कि जिस जगह शराब की बरामदगी हुई।

BIHAR CRIMEbihar newsBIHAR POLICEBIHAR SHARABBIHAR SHARAB BANDIMAHARAJGANJ NEWSMAHARAJGANJ POLICEMAHARAJGANJ SHARAB