पुलिस की मिलीभगत से जब्त वाहन ले भागे थे बालू मा’फिया, थानाध्यक्ष समेत 3 पुलिस’कर्मी स’स्पेंड

NEWSPR डेस्क। नवादा में भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों के खिलाफ नवादा एसपी डॉ गौरव मंगला की कार्रवाई लगातार जारी है. रोह थाने में 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने के बाद नवादा नगर थाने के तीन पुलिसकर्मियों को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है. अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को पैसे लेकर छोड़ने के संगीन आरोप में नगर थानाध्यक्ष और थाने के दो एएसआई को नवादा एसपी ने निलंबित कर दिया है.

नवादा एसपी डॉ गौरव मंगला ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए यह बताया कि 10 अक्टूबर को अवैध बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त कर थाने लाया गया था. मगर उस जब्त ट्रैक्टर को रिश्वत लेकर छोड़ देने की सूचना प्राप्त हुई थी. जिसके बाद नवादा एसपी ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर एवं पुलिस निरीक्षक अंचल नवादा की टीम गठित करते हुए मामले की जांच कर्रवाई गई. इसमें यह पाया गया कि रिश्वत लेकर जब्त ट्रैक्टर को छोड़ दिया गया था.

इस मामले में एएसआई रामानंद यादव के द्वारा 10 अक्टूबर को ट्रैक्टर पकड़ कर थाना लाया गया था. जिसके कुछ घंटे के बाद ही नगर थानाध्यक्ष पुलिस इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह की सहमति से थाना लेखक पदाधिकारी एएसआई रघुवीर साहनी द्वारा अवैध तरीके से जब्त ट्रैक्टर छोड़ दिया गया था. आरोप की पुष्टि के उपरांत तीनों दोषी पदाधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया. सूचना यह भी थी कि 11 लाख रुपए लेकर ट्रैक्टर को छोड़ दिया गया था. इसी को लेकर नवादा एसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया.

जिले में इन दिनों अवैध बालू के मामले में पुलिस कर्मियों की संलिप्तता पाई गई थी. जिसके आधार पर पुलिसकर्मियों पर गाज भी गिरी है. रोह थाने में भी पुलिसकर्मियों की मिलीभगत से जब्त ट्रक और ट्रैक्टर को थाने से ही लेकर माफिया ले भागे थे. यहां जांच में यह बात सामने आई थी कि पुलिसकर्मियों की मिलीभगत से जब्त वाहन को माफिया थाने से ले भागे थे. जिसके बाद से नवादा एसपी ने रोह थाना अध्यक्ष रवि भूषण समेत कुल 5 पोलिसमर्मियों को निलंबित किया था. उसके बाद नगर थाने के 3 पदाधिकारियों को निलंबित कर दिया गया.

बहरहाल, पुलिस अधीक्षक द्वारा इस तरह की सख्त कार्रवाई होने से नवादा पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं नगर थानाध्यक्ष के निलंबन के बाद अरविंद कुमार सिंह को नगर थाना का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है. वह रजौली के सर्किल इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे.

3 policemen including the SHO suspendedBALOO MAFIYANAWADA CRIMENawada newsNAWADA POLICEpatna crimePOLICE SUSPENDThe sand mafia ran away with the seized vehicles with the connivance of the police