रिमांड पर लिए गए दोनों आतंकियों को, जाने कहा ले गयी एनआईए की टीम

NEWSPR डेस्क। पटना दरभंगा पार्सल ब्लास्ट मामले में एनआईए की जांच जारी है. इस मामले में गिरफ्तार आतंकवादी नासिर और इमरान को एनआईए की टीम रविवार को अपने साथ दिल्ली ले गयी. मिली जानकारी के अनुसार सुबह 9 बजे एटीएस के चिकित्सा पदाधिकारी की जांच के बाद दोनों आतंकियों के ट्रैवेल को मंजूरी दे दी गयी. इसके बाद एनआईए की टीम दोनों को लेकर पटना एयरपोर्ट पहुंची और बिना किसी को खबर हुए सुबह की फ्लाइट से दिल्ली रवाना हो गई है.

गौरतलब है कि एनआईए की टीम ने नासिर और इमरान को 30 जून को हैदराबाद से गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार दोनों आतंकी सगे भाई बताए जाते हैं. दोनों को एनआईए कोर्ट ने अगले गुरुवार तक रिमांड पर भेजा है. फिलहाल इन दोनों से कड़ाई से पूछताछ करने के लिए एनआईए की टीम दिल्ली ले गयी है.

बात दें कि दरभंगा पार्सल ब्लास्ट मामले को लेकर अब तक चार आतंकवादियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. लगातार एनआईए की टीम गिरफ्तार आतंकियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ में जुटी हुई है. पूछताछ के बाद एनआईए की टीम रिमांड पर लिए गए आतंकियों से अन्य कई जानकारी जुटाने में जुटी है.

ATANKIBIHARCRIMEBIHARNEWSDARBHANGABLASTGIRAFTARJANCHNASHIRIMRANnia