राजधानी में फिर हुई एक नवजात की चोरी, पीड़ित ने पुलिस पर लगाया बड़ा आरोप

NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ पीरबहाेर थाना अंतर्गत भंवरपाेखर से पांच माह के बच्चे अयान काे उसी के घर में रहने वाले जिसका नाम शाकिर ने 17 मार्च काे चुराया था। चाेरी करने के बाद उसने उसी दिन हज भवन के पास जाकर उस बच्चे काे 10 हजार में बेच दिया। यह बात शाकिर ने अयान की रिश्ते में नानी काे उस वक्त बताया जब उन्हाेंने उसे फाेन किया था।

नानी ने उसकी सारी बाताें की रिकाॅर्डिंग की है। शाकिर ने अयान की नानी से फाेन पर कहा कि हमने बच्चे काे 10 हजार में जामुनगली के रहने वाले शमशाद उर्फ लकड़ा के हाथाें बेच दिया है. शमशाद बाइक मेकानिक का काम करता है। वह हमें कई दिनाें से बच्चा चाेरी कर देने का दबाव बना रहा था।

बातचीत में शाकिर ने अयान की नानी काे यह भी कहा है कि कुछ दिनाें पहले पीएमसीएच से एक नवजात काे चुराया था। उस नवजात काे भी शमशाद काे बेच दिए थे पर उस नवजात की कुछ ही दिनाें में माैत हाे गई। माैत हाेने के बाद शमशाद ने एक बच्चा और चाेरी करने का दबाव बनाया।

कहीं बच्चा चाेरी कर बेचने वाला गैंग ताे नहीं?
आपको बता दें कि शाकिर रिक्शा चालक है। वह 40 साल से अयान के पिता अशरफ के घर में ही रहता है। अयान काे चाेरी करने से चार-पांच दिनाें पहले शाकिर उसे गाेद लेने लगा। घर वालाें ने समझा कि उसे खेलाने ले जाता हाेगा। 17 काे भी उसने अयान की मां से यही कहकर गाेद ले लिया फिर बच्चे के साथ नहीं लाैटा।

पीरबहोर थाना प्रभारी पर बड़ा आरोप?
अयान के दादा खुर्शीद ने बताया कि पीरबहाेर थाना की पुलिस शुरू से ही लापरवाही कर रही है। पुलिस के कहने पर हम लाेग दीघा व दरभंगा गए। शाकिर की बातचीत का रिकाॅर्डिंग भी पुलिस काे दिए पर पुलिस ने कुछ नहीं किया। पुलिस कहती है कि हम कैसे शाकिर की बातचीत पर शमशाद काे गिरफ्तार करें।

खुर्शीद ने बताया कि पूरा परिवार उस बच्चे काे लेकर परेशान है। अयान पांच भाई-बहन हैं। उसके पिता अशरफ ग्रिल बनाते हैं। इधर, थानेदार रिजवान अहमद ने बताया कि पुलिस बच्चे काे बरामद करने के साथ शाकिर काे गिरफ्तार करने में जुटी है।

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

AROPBACHCHACHORIBIHARNEWSCRIMEPATNANEWSPIRBAHORETHANA