दिवाली से पहले हो सकता था बड़ा हादसा, दीघा पुलिस ने किया नाकाम, लगभग 12 लाख का अवैध पटाखा बरामद, एक गिरफ्तार

NEWSPR डेस्क। पटना में दिवाली से पहले पुलिस ने राजधानी में लगभग 12 लाख रूपये का अवैध पटाखों को जब्त किया है. साथ ही एक लोग को गिरफ्तार भी किया गया है. पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की दीघा के गरिमपुर के एक मकान में अवैध पटाखों का भंडार किया हुआ है. सूचना के आलोक में दीघा थाना की पुलिस ने छापेमारी करते हुए वहां रखे लगभग 12 लाख रुयपे मूल के पटाखों को जब्त किया है.

बृहस्पतिवार को दीघा थाने को सूचना मिली थी कि दीघा के गरिमपुर के एक मकान में छिपा कर भारी मात्रा में पटाखों का स्टाक करके रखा गया है। इसके बाद टीम मौके पर पहुंची। सूचना के मुताबिक ही मकान में भारी मात्रा में पटाखे भरे हुए थे। संचालक बैठा था। उससे लाइसेंस मांगा गया लेकिन उसने लाइसेंस नहीं दिखाया। जिसके बाद संचालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर थाने लाई और संचालक से पूछताक्ष कर रही है.

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

DIGHA PATAKHA BARAMADDigha police failedDIGHA THANAillegal firecrackers worth about 12 lakhs recoveredone arrestedPATNA POLICEThere could have been a big accident before Diwali