आपसी बर्चस्व को लेकर हुई दो पक्षों में जमकर धाय-धाय, एक को लगी गोली तो दूसरे की हुई हार्ट अटैक से मौत, पुलिस कर रही है कैम्प

NEWSPR डेस्क। मुंगेर के चंडीस्थान के पास बर्चस्व को लेकर दो पक्षों में जमकर गोलीबारी मारपीट हुई. इस गोलीबारी में जहां एक राहगीर विनोद साह को गोली लगने से घायल हो गया तो वहीं दूसरी ओर प्रदीप सहनी को कुछ लोगों ने पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी. वहीं गोलीबारी की आवाज से टीवी बीमारी से ग्रसित एक महिला की हार्ट अटैक होने से मौत हो गयी. इधर घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ सदर राजेश कुमार सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया.

जानकारी के अनुसार बासुदेवपुर थाना क्षेत्र के चंडी स्थान गोढी टोला और आदर्श ग्राम टीकारामपुर के कुछ लोगो के बीच पिछले कुछ दिनों से बर्चस्व को लेकर विवाद चल रहा है. शनिवार को चंडीस्थान चौराहा पर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. लेकिन रात में मामला शांत हो गया. लेकिन रविवार की शाम एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के प्रदीन सहनी की जमकर पिटाई कर दी. जो बाजार किसी काम से जा रहा था. सूचना मिलते ही गांव में दोनों पक्ष आमने-सामने हो गये और गोलीबारी शुरू हो गयी. गोलियों की आवाज से पूरा इलाका थर्रा गया.

गोलीबारी के बीच ही आदर्श ग्राम टीकारामपुर निवासी 35 वर्षीय विनोद साह वासुदेवपुर से राजमिस्त्री का काम कर साइकिल से लौट रहा था तभी एक गोली उसके मूंह के ढुढ्ढी में लगी और वह वहीं पर गिर गया. घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और दोनों घायलों को इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया. दोनों का इलाज वहां चल रहा है. बताया जाता है कि भीषण गोलीबारी की आवाज से गोढी टोला चंडी स्थान निवासी स्व. अर्जुन सहनी की बेटी पूजा देवी की मौत हार्ट अटैक से हो गयी. वह चार-पांच दिन पूर्व ही दिल्ली से अपने मायके आयी थी. वह टीवी बीमारी से भी ग्रसित थी. उसकी मौत के बाद गांव में एक बार पुन: तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. जबकि मृतक महिला के परिजनों में कोहराम मच गया.

गोलीबारी की सूचना पर सर्वप्रथम मुफस्सिल थानाध्यक्ष दलजीत झा दल-बल के साथ पहुंचे. स्थिति को तनावपूर्ण देखते हुए दूसरे थाना के थानाध्यक्ष एवं अतिरिक्त जवानों को भेजा गया. इधर एसडीपीओ सदर राजेश कुमार सदर अस्पताल पहुंच कर घायलों से मुलाकात की. जिसके बाद वे दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. गोढी टोला चंडीस्थान देर रात तक पुलिस छाबनी में तब्दील रहा. पुलिस अधीक्षक जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि पूर्व के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट व गोलीबारी की घटना हुई. एसडीपीओ राजेश कुमार को घटना स्थल पर भेजा गया. उनको निर्देश दिया गया कि जो भी इस घटना में शामिल है उसको गिरफ्तार करे.

one was shot and the other died of a heart attackthe police is conducting a campThere was fierce bickering between the two sides over mutual extortion