वर्दी की धौंस दिखा कर रहे थे वसूली, चली गई नौकरी, कैमूर में दारोगा समेत चार पर गाज, जानें अपडेट्स

NEWSPR डेस्क। लापरवाही और अवैध वसूली करने वाले पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। कैमूर एसपी ने एक दारोगा और तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। इनमें एक कॉन्सटेबल को तो बर्खास्त कर दिया गया। चांद थाने में तैनात मालखाना प्रभारी सहायक अवर निरीक्षक अरुण कुमार, थाना मैनेजर सिपाही सतीश कुमार मेहरा, सिपाही मुकेश कुमार, सिपाही मिथिलेश कुमार और होमगार्ड के जवान जय प्रकाश प्रसाद को निलंबित किया गया। सभी पर बिना वरीय अधिकारियों के जानकारी दिए अवैध रूप से चेकिंग की कार्रवाई करने और एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर पैसा लेकर छोड़ने का मामला पाया गया था। मामले के संबंध में बताया जाता है कि 12 अक्टूबर 2022 की रात 10 बजे चांद थाने के माल खाने में जब्त चार पहिया वाहन को लेकर बिना थानाध्यक्ष को सूचना दिए, चेकिंग की कार्रवाई की गई थी।

गोपालगंज में पेड़ से लटका मिला शव
गोपालगंज – पेड़ से लटकता मिला युवक का शव। इलाके में सनसनी। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर मामले की जांच में जुटी। कटेया के गढ़ी माई का स्थान के समीप का मामला।

बिहार विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी के स्टार प्रचारक
बिहार विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी के स्टार प्रचारक कुछ इस प्रकार हैं। इसमें प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, गिरिराज सिंह, सांसद रविशंकर प्रसाद, पूर्व मंत्री मंगल पांडे,प्रेम कुमार, नंद किशोर यादव सहित कई नेता शामिल हैं।

पटना में गंगा किनारे पर छठ घाट बनाने से पहले ये जान लीजिए
लोकआस्था के महापर्व छठ में बस अब कुछ ही दिन बाकी हैं। लोग पटना में गंगा किनारे छठ घाट बनाने की तैयारी करने लगे हैं। लेकिन, उन्हें ये जान लेना होगा कि अभी गंगा किनारे छठ घाट बनाने में परेशानी का सामान करना पड़ेगा। गंगा में अचानक उफान आने और जलस्तर बढ़ने से स्थिति प्रतिकूल हो गई है। इसलिए छठ घाट बनाने से पहले लोगों को ये खबर पढ़ लेनी चाहिए।

बिहार में बदला मौसम का मिजाज
बिहार में मौसम के मिजाज में बदलाव देखा जा रहा है। राज्य में पछुआ हवा का प्रवाह बना हुआ है। राज्य में अगले तीन दिनों तक मौसम की स्थिति नमी वाली रहेगी। हालांकि, राजधानी पटना में धूप खिली रहेगी। लोगों को हल्की ठंड का एहसास होने लगेगा। सुबह और शाम को हल्की चादर की जरूरत पड़ेगी। दिवाली और छठ के दौरान धुंध और कोहरे का आलम रह सकता है।

कैमूर में हेरोइन तस्कर गिरफ्तार
कैमूर में 13 पुड़िया के हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार,रामगढ़ पुलिस ने रामगढ़ बड़ौरा पथ पर नौनार गाँव के पास की कार्रवाई।

कैमूर में शराब के साथ यूपी के जवान गिरफ्तार
कैमूर में यूपी के जवान सहित दो गिरफ्तार,381 बोतल शराब,बाइक और ऑटो भी जप्त, मोहनियां पुलिस ने एनएच 2 पर की कार्रवाई।

गोपालगंज उपचुुनाव में बीजेपी ने झोंकी ताकत
भाजपा ने स्टार प्रचारकों की सूची की जारी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जासवाल, सुशील मोदी, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय सहित 40 बीजेपी नेताओं का नाम है शामिल।

कैमूर में बिना सूचना के गायब रहने वाले क्लर्कों पर कार्रवाई
समीक्षा बैठक में बिना सूचना के गायब रहने वाले 18 प्रधान लिपिकों से स्पष्टीकरण की मांग। एक सप्ताह में देना होगा जबाब,अपर समाहर्ता ने की कार्रवाई।

Bihar Khabarbihar newsBIHAR POLICEBIHAR UPDATE NEWSBreaking NewsDAROGA SUSPENDfour including the inspector in Kaimurjob lostknow the updatesThey were showing threats of uniform recovery