दरभंगा में त्रिदिवसीय डाक फिलाटली प्रदर्शनी, दरभंगा एयरपोर्ट की प्रशंसा में डाक टिकट जारी

एयरपोर्ट निदेशक बोले, यहां से जल्द अंतर्राष्टीय उड़ान हो, इसके लिए सरकार के सहयोग से प्रयास किया जा रहा है।

NEWSPR डेस्क। दरभंगा के डाक प्रषिक्षण केन्द्र में त्रिदिवसीय डाक फिलाटली प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कुलपति लनामिवि डॉ एसपी सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद दरभंगा हवाई अड्डा पर विशेष आवरण का विमोचन किया गया। इस कार्यक्रम मे विशेष अतिथि के रूप में सेवानिवृत मुख्य पोस्टमास्टर जनरल बिहार सर्कल पटना एमई हक, दरभंगा एयरपोर्ट के निदेशक मनीष कुमार, उतरी प्रेक्षेत्र निदेशक मुजफ्फपुर के शंकर प्रसाद दरभंगा डाक अधीक्षक उमेश चन्द्र प्रसाद मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

वही मुख्य अतिथि मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति एस पी सिंह ने कहा कि आज का कार्यक्रम दरभंगा डाक विभाग ने किया है। यह एअद्भुत और सुंदर कार्यक्रम था क्योंकि सामाजिक जो ताना-बाना है उसको बनाने का काम आज किया गया है। उन्होंने कहा कि डाक टिकट एक सामान्य टिकट नहीं होते हैं। वह एक सांस्कृतिक विरासत होते हैं। वह ऐतिहासिक होते हैं। धरोहर होते हैं, इससे लोगों को ज्ञान मिल सकता है। उन्होंने कहा कि थोड़े ही समय में दरभंगा एयरपोर्ट के मुकाम हासिल किया है और जो लोगों को सेवाएं दी है, वह अद्भुत है। इसलिये उसके प्रशंसा में डाक टिकट जारी किया गाय है।

दरभंगा हवाई अड्डा निर्देशक मनीष कुमार ने इस कार्यक्रम पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि दरभंगा हवाई अड्डा का नाम इस कार्यक्रम के माध्यम से देश के कोने-कोने तक पंहुंचाया गया है। मनीष कुमार ने इसके लिया डाक विभाग का आभार व्यक्त किया और साथ ही एयरपोर्ट से चार लाख यात्रियों की आवाजाही को लेकर खुशी जताते हुए कहा कि अब जल्द अंतर्राष्टीय उड़ान हो, इसके लिए सरकार के सहयोग से प्रयास किया जा रहा है।

darbhanga airportdarbhanga newsPostage Stamp releasedPostal Philately Exhibitionpraise of Darbhanga Airport