बिहार में संदिग्ध अवस्था में तीन की हुई मौत, तीन की हालत नाजुक, जहरीली शराब पीने की आशंका

NEWSPR डेस्क। बिहार में शराबबंदी की फिर खुली पोल अब सिवान के एक गांव में जहरीली शराब पिने से तीन लोगों की मौत तथा कई लोग बीमार हो जाने से हड़कम्‍प मच गया है। घटना को लेकर परिजनों से लेकर पुलिस-प्रशासन हाथ पैर फूल रहे है यहाँ तक कोई मुंह नहीं खोल रहा है। गांव वालों ने साफ तौर पर कहा है की ये मौत जहरीली शराब पीने से हुई है.

आपको बता दें कि मामला सिवान जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र अंतर्गत हरदिया गांव की है. मंगलवार की देर रात से बुधवार की सुबह तक संदिग्ध परिस्थितियों में तीन लोगों की मौत हो गई है। गांव के लोगों के अनुसार गांव में कुछ अन्‍य लोग बीमार हैं, जिनमें तीन की हालत नाजुक बनी हुई है।

घटना के बाद भीखम राम के शव का स्वजनों ने अस्पताल से लाकर देर रात ही दाह संस्कार कर दिया। वहीं, आज सुबह में दो अन्‍य के शवों को जलाने की तैयारी चल रही थी। पुलिस अभी तक मौके पर नहीं पहुंची है। आपको बता दे की ये बिहार में जहरीली शराब पीने से मौत का मामला पहला नहीं है. इससे पहले भी भागलपुर, मुजफ्फरपुर, नालंदा, गोपालगंज, बेतिया में भी मौते हो गई है. लेकिन इसके बाद भी प्रशासन सजग नहीं है.

bihar newsHARDIYA GAOWJAHRILI SHARABMAUTsiwan newsSIWAN POLICEtoday news