आज पीएम मोदी पंडित दीनदयाल पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल

NEWSPR डेस्क। पंडित दीनदयाल पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी ,गांधीनगर के आठवें दीक्षांत समारोह को सम्बोधित करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शामिल होंगे। प्रधानमंत्री इस दीक्षांत समारोह में वीडियो कॉन्फेरेंसिंग के माध्यम से हिस्सा लेंगे। इस संबंध में पीएम ने ट्वीट कर जानकारी साझा की है। प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा है कि 21 नवंबर को सुबह 11 बजे, मैं पीडीपीयू, गांधीनगर के दीक्षांत समारोह को संबोधित करूंगा। बता दें कि प्रधानमंत्री के द्वारा वर्चुअल रूप से पीडीपीयू में अनुसंधान, नवाचार और सीखने को बढ़ावा देने वाले विभिन्न केंद्रों उद्घाटन किया जाना है।

बता दें कि इस दीक्षांत समारोह के दौरान, प्रधानमंत्री विश्वविद्यालय में ‘मोनोक्रिस्टलाइन सोलर फोटो वोल्टाइक पैनल’ और ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ऑन वॉटर टेक्नोलॉजी’ के 45 मेगावाट के उत्पादन संयंत्र की आधारशिला रखेंगे। इसके साथ ही, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्वविद्यालय में ‘इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन सेंटर का उद्घाटन करेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, लगभग 2,600 स्टूडेंट्स इस दीक्षांत समारोह में अपनी संबंधित डिग्री / डिप्लोमा प्राप्त करेंगे।

बता दें कि पंडित दीनदयाल पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी 4 अप्रैल, 2007 को लागू किए गए राज्य अधिनियम के माध्यम से एक निजी विश्वविद्यालय के रूप में स्थापित किया गया था। जो विज्ञान, प्रौद्योगिकी, प्रबंधन और मानविकी के क्षेत्र में कार्यक्रम प्रदान करता है।

CONNOTATIONINDIAPMNARENDRAMODI