पटना में ट्रक ड्राइवर की गुंडागर्दी, नो एंट्री में नहीं दिया जाने तो पुलिसवाले पर ड्राइवर ने चढ़ा दी गाड़ी

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। पटना बिहार में अपराध बेलगाम होने के साथ-साथ यहां ट्रक ड्राइवर का भी मनमानी दिन पर दिन बढ़ते जा रहा है, आए दिन जिसको चाहे धक्का मारकर भाग जाते है. ऐसा ही मामला पटना में एक ट्रक ड्राइवर के दुस्साहस देखने को मिला है. नो एंट्री में गाड़ी की एंट्री नहीं देने पर नाराज ट्रक ड्राइवर ने पुलिसवाले के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी. घटना के बाद आरोपी ट्रक ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया है, पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.

घटना राजधानी पटना के अगमकुआं थाना इलाके की है, जहां एक ट्रक ड्राइवर ने पुलिसवाले को जानबूझकर कुचल दिया है. जिसके कारण ट्रैफिक पुलिसकर्मी रामनाथ यादव गंभीर रूप से घायल हो गया है. साथी पुलिसकर्मियों ने उसे इलाज के लिए एनएमसीएच हॉस्पिटल में भर्ती कराया है, जहां डॉक्टर उसकी इलाज कर रहे हैं. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

इस घटना के संबंध में जानकारी मिली है कि ट्रक ड्राइवर नो एंट्री में गाड़ी ले जाने की जिद कर रहा था. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी रामनाथ यादव ने ऐसा करने से उसे रोका और नो एंट्री में गाड़ी ले जाने की अनुमति नहीं दी. जिसके बाद ट्रक ड्राइवर ने उसके ऊपर गाड़ी चढ़ा दी. जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. ट्रक ड्राइवर इसका फ़ायदा उठाते हुए गाड़ी छोड़कर भाग निकला. वहीं पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. गाड़ी के मालिक से बातचीत की जा रही है. ट्रक ड्राइवर की भी तलाश की जा रही है.

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

Share This Article