टीवी एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा, ‘डायरेक्ट ने रोल देने के बदले किया यह डिमांड

NEWSPR डेस्क। फिल्म इंडस्ट्री या टीवी इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए हर कलाकार ने बड़ा संघर्ष किया. जिसमें कई ऐसे एक्ट्रेस ने रोल पाने के लिए डायरेक्टर का डिमांड पूरा करना पड़ता है। एक डायरेक्ट की ऐसी ही डिमांड का खुलासा टीवी एक्ट्रेस डोनल बिष्ट ने किया है। डोनल बिष्ट ने अपने साथ हुए कास्टिंग काउच के उस भयानक वाकया को शेयर किया है जिसमें डायरेक्टर ने उन्हें रोल देने के लिए साथ में सोने की डिमांड कर दी थी।

डोनल ने बताया कि शो से निकलन के बाद एक्टिंग को लेकर मेरी भूख और बढ़ गई। मैंने कई ऑडिशन दिए लेकिन फिर मेरे साथ एक और बुरा हादसा हुआ जो साउथ फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ था। साउथ के एक फिल्ममेकर ने मुझे रोल देने के बदले उसके साथ सोनी की डिमांड की। मैंने तुरंत उस शख्स के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की क्योंकि मैं अपने काम की पूजा करती हूं।

मैं जानती थी कि इंडस्ट्री में आने के लिए मुझे लंबा संघर्ष करना पड़ेगा, लेकिन मैं यहां सही रास्ते पर चलकर अपनी जगह बनाना चाहती थी। इस हादसे ने मुझे हिलाकर रख दिया था। मैं उन दिनों बस मुंबई आई ही थी। लेकिन बाद में मुझे पता चला की पूरी इंडस्ट्री खराब नहीं है यहां सिर्फ कुछ लोग हैं जो खराब हैं’।

आपको बता दें कि डोनल बिष्ट एक्ट्रेस बनने से पहले जर्नलिस्ट थीं और एक न्यूज चैनल के साथ काम करती थीं। उन्होंने दूरदर्शन के शो ‘चित्रहार’ को भी एंकर किया था।

ACTRESSDONALDFILMCITYmumbaiSOUTHMOVIES