860 करोड़ की हेरोइन के साथ दो अफगानी पति-पत्नी गिरफ्तार

NEWSPR डेस्क। दिल्ली पुलिस ने हेरोइन की बड़ी खेप बरामद की है. करीब 125 किलो हेरोइन के साथ दो अफगानिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी पति-पत्नी हैं. पश्चिमी जिले की पुलिस को लगातार ड्रग्स तस्करी की सूचनाएं मिल रही थीं, जिसके बाद पश्चिमी दिल्ली की डीसीपी उर्विजा गोयल ने जगपाल सिंह एसीपी ऑपरेशंस की निगरानी में एक टीम तैयार की.

उर्विजा गोयल के मुताबिक 125 किलो हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 860 करोड़ रुपए है दिल्ली पुलिस इस नेटवर्क के पूरे सिंडिकेट को खंगालने में जुटी हुई है दिल्ली पुलिस का कहना है की सिंडिकेट के तार पंजाब में भी जुड़े हुए हैं जांच के जांच के दौरान और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

पुलिस टीम ने हेरोइन तस्करों के लिए जाल बिछाया और पता चला कि कुछ लोग हेरोइन के साथ गैस एजेंसी ख्याला की तरफ आ रहे हैं. कुछ ही देर बाद ख्याला के गंदा नाला मोड़ पर दिल्ली पुलिस टीम को एक सफेद शेवरले कार नजर आई, जो थोड़ी दूरी पर जाकर रुकी.

उसमें बैठा शख्स किसी का इंतजार करने लगा. इससे पहले कि इस कार में कोई हरकत होती, दिल्ली पुलिस की टीम ने संदिग्ध कार को चारों तरफ से घेर लिया और इस कार के अंदर से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. कार के अंदर मोहम्मद शफी नाम का शख्स और एक तरीना नाम की महिला को हिरासत में ले लिया गया.

इस कार में से पुलिस को 07 बड़े प्लास्टिक बरामद हुए. इन सफेद प्लास्टिक बैग में से करीब 125 किलो हेरोइन मिली है. कार में मौजूद दोनों लोगों ने खुलासा किया कि वह हेरोइन की यह खेप वजीराबाद से ख्याला सप्लाई के लिए ला रहे थे.

पुलिस ने सफेद शेवरले कार को भी केस प्रॉपर्टी के तौर पर जब्त कर लिया है. कार में सवार शफी और तरीना पति-पत्नी हैं. यह दोनों तस्कर मूल रूप से अफगानिस्तान के कंधार के रहने वाले हैं और दिल्ली के वजीराबाद इलाके में किराए का मकान लेकर रह रहे थे.

BARAMADDELHIPOLICEHEROINEPATIPATNI