पटना एम्स में 2 कोरोना पॉजिटिव बच्चे भर्ती, बिहार में अभी कोरोना के 79 एक्टिव केस

NEWSPR डेस्क। बिहार में कोरोना को लेकर नया मामला प्रकाश में आया है। पटना के एम्स में 2 कोरोना पॉजिटिव बच्चों को भर्ती करवाया गया है। जिसमें से एक बच्ची की मौत की बात की जा रही है। वहीं एम्स के डॉक्टर इनका इलाज कर रहे हैं। साथ ही कोरोना संक्रमण के वेरिएंट के बारे में भी पता लगाया जा रहा है।

बताया जा रहा कि बीते दिन एम्स में गोसांई टोला की रहने वाली कोरोना संक्रमित बच्ची की मौत हुई है। वहीं छपरा की रहना वाली 4  साल की एक और बच्ची सिया कुमारी को भी एम्स में भर्ती कराया गया है। बता दें कि सिया का इलाज पहले एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा था लेकिन वहां से उसे एम्स रेफर कर दिया गया है। जहां बच्ची की रिपोर्ट कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।

एम्स कोविड वार्ड के नोडल पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार के मुताबिक बच्ची को तेज बुखार, खांसी-जुकाम के साथ पेट में पानी भरने की परेशानी है। हालांकि, ऑक्सीजन लेवल नियंत्रण में है। बच्ची की देखभाल के लिए विशेष टीम लगायी गई है। वायरस के वेरिएंट का पता लगाने के लिए सैंपल लिया गया है। उन्होंने ये भी कहा है कि अभी फिलहाल दो बच्चे ही संक्रमित मिले हैं। इस आधार पर इसे तीसरी लहर की आहट कहना जल्दीबाजी होगी। विशेषज्ञ डॉक्टर बच्चों के मामलों को देख रहे हैं और सभी तरह की रिपोर्ट मिलने के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचना बेहतर होगा।

bihar newscorona positive childrens in biharCovid 19 updatesNewspr livepatna news