कोचिंग जा रहे 2 छात्रों की डूबने से मौत, नाव पलटने से हादसा, 22 व्यक्तियों से भरा नाव कोसी में पलटा

NEWSPR डेस्क। भागलपूर के तेलडीहा गांव के छात्र छात्रा नाव पर सवार होकर कोचिंग क्लास करने जा रहे थे। जिस दौरान उनकी कोसी नदी में डूबने से मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि नाव पर 20 से 22 व्यक्ति सवार थे। तेज हवा के कारण नाव का संतुलन बिगड़ गया। जिससे कि नाव नदी में पलट गया।

वहीं नाव का संतुलन बिगड़ता देख ग्रामीणों ने व्यक्तियों को बचाने का प्रयास किया। जिसमें 15 साल की सुमन कुमारी, 13 साल का मृत्युंजय कुमार की मौत हो गई। नाव पलटने के बाद गहरे पानी में चले जाने से बच्चे लापता लापता हो गए। वहीं प्रशासनिक अधिकारी द्वारा एनडीआरएफ की टीम को बुलाकर रेस्क्यू करवाया गया। जिसमें एनडीआरएफ टीम ने सुमन कुमारी के शव को कोसी नदी के उपधार से बाहर निकाल लिया गया है।

घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है और रो रोकर उनका बुरा हाल हो गया है। फिलहाल पुलिस बरामद शव को पोस्टमार्टम में भेजने के लिए आगे की प्रक्रिया में जुट गई है।

भागलपुर संवाददाता श्यामानंद सिंह

bhagalpur newsbhagalpur news updatesbihar newsbihar news updateskosi riverNewspr livetodays news bihar