राजधानी में छेड़खानी के कारण स्कूल जाना छोड़ी दो सगी बहने, लिखित शिकायत के बाद भी पुलिस नहीं कर रही है कार्रवाई

NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहाँ गांधी मैदान थाना अंतर्गत रास्ता रोक कर छेड़खानी का आरोप भी इनके मुहल्ले के ही रहने वाले शाहनवाज और उसके भाई शमशाद के ऊपर लगा है। दरअसल पीड़ित बहनें गांधी मैदान थाना इलाके के ही एक सरकारी स्कूल की स्टूडेंट हैं। घर से स्कूल की दूरी भी कम है। इसके बाद भी उनका रास्ता रोका जाता है। इनकी मां का आरोप है कि पिछले 6 महीने से उनकी बेटियों के साथ शाहनवाज और शमशाद ऐसा कर रहे हैं।

इस कारण उनकी बेटियों को स्कूल जाने से डर लगने लगा है। मां का आरोप है कि इस मामले में उन्होंने 19 जून को ही गांधी मैदान थाना में लिखित कंप्लेन किया। मगर थाना की पुलिस ने किसी प्रकार की कार्रवाई तो दूर छेड़खानी के आरोपों की जांच तक नहीं की। बड़ी बात यह है कि पुलिस में किए गए कंप्लेन की जानकारी शाहनवाज, उसके भाई और पिता को हो गई है। मां का आरोप है कि बेटियों का रिक्शा बीच रास्ते में रुकवा कर उन्हें धमकी दी गई।

इस मामले में मां अपनी बेटियों को लेकर मंगलवार को पटना के एसएसपी ऑफिस गई थी। वो एसएसपी से मिलकर अपनी बात रखना चाहती थी। हालांकि उस दरम्यान एसएसपी ऑफिस में मौजूद नहीं थे। इसके बाद भी महिला की बातों को जानने के बाद वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने गांधी मैदान थाना से बात की और फिर उन्हें थाना भेजा। अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

 

 

 

 

 

 

#GANDHI MAIDAN THANAbihar newsBIHAR TODAY NEWS.CHHERKHANINABALIG STUDENTpatna newsPATNA POLICE