प्रेमिका के चक्कर में लूट गया प्रेमी, दोस्तों के साथ मिलकर गर्लफ्रेंड ने प्रेमी को किया अपहरण, फिर किया लूटपाट, ढाई लाख रूपये और कई कीमती सामान लेकर हुई फरार, पुलिस ने प्रेमिका को किया गिरफ्तार

NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने सुनकर सभी को हैरान कर दिया है. दरअसल एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी के साथ एक ऐसा घिनौना काम किया है. जिसे सुनकर आप दंग रह जायेंगे। प्रेमिका ने अपने पुराने प्रेमी और उसके गुर्गों के साथ मिलकर अपने आशिक के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. वही पीरबहोर थाने की पुलिस ने बिना कोई देरी किये आरोपी गर्लफ्रेंड को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

आपको बता दें कि मामला राजधानी पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र की है. जहाँ एक दारोगा के बेटे को अपहरण कर उसे बंधक बनाकर कुछ लड़कों ने लूटपाट की और उससे सोने की चेन और एप्पल का फोन लूट लिया. इतना ही नहीं बदमाशों ने जबरदस्ती युवक के मोबाइल से अपने खाते में ढाई लाख रुपये भी ट्रांसफर करवा लिया. दरअसल ये मामला दानापुर के रहने वाले सन्नी दीपक उर्फ कबीर के साथ हुई है, जो पीरबहोर थाना इलाके में पटना सिटी के सुल्तानगंज स्थित सुमति पथ की रहने वाली अंकिता कश्यप उर्फ़ बॉबी कुमारी से प्यार करता था. और लगभग 2 साल से लिव-इन रिलेशन में रह रहे थे.

पीड़ित प्रेमी सन्नी दीपक के मुताबिक एक्स गर्लफ्रेंड बॉबी ने दो दिन पहले उसे फोन कर गांधी मैदान बुलाया. दोनों ने एक रेस्तरां में साथ बैठकर खाना खाया. बाद में लड़की उसे घूमने के बहाने एनआईटी घाट लेकर चली गई. यहां पहले से ही बॉबी के कुछ दोस्त मौजूद थे, जिनके पास हथियार भी था. आरोप है कि बॉबी के इशारे पर उसके साथियों ने सन्नी को जबरन अपनी कार में बैठा लिया और उसकी कनपटी पर पिस्टल तान दी. फिर उसे पीरबहोर थाना अंतर्गत सब्जी बाग़ में किसी रूम में बंधक बना कर करीब दो दिनों तक रखा.

बदमाशों ने पीड़ित से सोने की चेन, एप्पल का फोन लूटने के साथ ही उसके मोबाइल से जबरन ढाई लाख रूपये आरोपियों ने अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिया. इस घटना के बाद पीड़ित प्रेमी सन्नी दीपक उर्फ कबीर ने पीरबहोर थाने में मामला दर्ज करवाया। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने बॉबी नामक युवती को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना के बाबत पीरबहोर थानाध्यक्ष मो. सबीह उल हक ने बताया की प्रेमिका को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वही उसके साथियों की तलाश जारी है. जिस खाते में रुपये स्थानांतरित किए गए थे, उसमें बचे डेढ़ लाख रुपये को फ्रीज करवा दिया गया है.

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट

BIHARCRIMENEWSBIHARNEWSBOYFRIENDGIRLFRIENDKIDNAPINGLADYDONPATNACRIMEPATNANEWSPIRBAHORE THANA