पटना जिले के सात नगर निकायों में वैक्सीनेशन संपन्न, 95% से ज्यादा लोगों ने लिया वैक्सीन

NEWSPR डेस्क। पटना जिला के सात नगर निकायों में पूरी तरह से वैक्सीनेशन संपन्न हो गया है। मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, फतुहा, खगौल, फुलवारीशरीफ और दानापुर पूरी तरह से टीकाकृत हो चुके है। संबंधित नगर पार्षद के कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र निर्गत कर दिया गया है।

संबंधित नगर पार्षद के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि सभी 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों द्वारा कोविड-19 के टीका का प्रथम डोज या दोनों डोज ले चुके है। जिला प्रशासन की तरफ से यह भी जानकारी दी गयी है कि अब वैसे लोग बचे हैं जो नगर पर्षद या नगर पंचायत से बाहर है या अस्वस्थ होने के कारण टीका नहीं ले पाये है, ऐसे लोगों के लिए नगर निकाय क्षेत्र में स्थायी टीकाकरण केंद्र संचालित किये जा रहे है।

मिली जानकारी के अनुसार, 53 प्रतिशत से ज्यादा लोग टीका लगा चुके है। वहीं, पटना में 95% से ज्यादा लोगों ने कोरोना की वैक्सीन ले ली है। पटना शहरी क्षेत्र में वैक्सीनेशन के लिए करीब 42 सेंटर बनाये गये है और वार्ड स्तर पर टीका एक्सप्रेस के द्वारा भी टीका लगाया जा रहा है।

#vaccinationcoronaCORONAVACCINEpatna