कोर्ट के आदेश के बाद भी नहीं सुन रहे वैशाली DM, बेमियादी भूख हड़ताल पर बैठे अनुदेशक

NEWSPR डेस्क। बीते दो महीनों से वैशाली DM के दफ्तर में चक्कर लगाकर थक चुके अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशकों ने कलेक्ट्रेट के पास ही गुरुवार से बेमियादी भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. भूख हड़ताल के 24 घण्टे होने जा रहे हैं. लेकिन अभी तक जिला प्रशासन के लोगों ने कोई खोज खबर नहीं ली है. दरअसल भूख हड़ताल पर बैठे अनुदेशकों का आरोप है कि हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद भी वैशाली जिलाधिकारी समायोजन नहीं कर रहे हैं. न्यायालय से राहत मिलने के बाद भी 23 महीने से अनुदेशक कभी इस दफ्तर तो कभी उस दफ्तर अधिकारियों के दफ्तरों का चक्कर काट रहे हैं.

मर गए लेकिन नहीं मिली नौकरी:-

कई अनुदेशकों का तो अब देहांत भी हो चुका है. दो अनुदेशक तो ऐसे भी हैं, जो महज एक माह के बाद रिटायरमेंट होने के कागार पर हैं. फिर भी सब कुछ होने के बाद उन्हें नौकरियां नहीं मिली. इसी आस में रहे कि आज नौकरी मिलेगी, तो कल नौकरी मिलेगी. लेकिन मिला कुछ नहीं, घर से पैसे भी लगे. न्यायालय ने लंबी लड़ाई के बाद राहत भी दी. समायोजन के लिए आदेश भी कोर्ट ने पारित कर दिए. फिर भी सरकारी बाबुओं ने इन बेबस अनुदेशकों को बहाल नहीं किया.

जान दे देंगे:-

हालांकि हड़ताल पर बैठे अनुदेशकों ने साफ स्पष्ट कर दिया है. वो इसबार समायोजन यानि पदभार लेने के बाद ही हटेंगे. इसके लिए उन्हें अपनी जाने भी क्यों न गवानी पड़े.

चन्द्रमोहन की स्पेशल रिपोर्ट

DMHUNGERSTRIKEpatnaVAISHALIVAISHALIDM