पिस्टल के बल पर जमीन कब्जा करने का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

NEWSPR डेस्क। नालंदा ओपी पावापुरी थाना क्षेत्र के बकरा गांव में दलित परिवार का बंदूक की नोक पर जमीन कब्जा करने का मामला सामने आया है। भू माफिया के द्वारा पिस्टल के नोक पर जाकर खेत में जमीन मालिकों को मारने का प्रयास किया गया। भू-माफिया ने सरेआम गोली मारने की धमकी वीडियो में दे रहे हैं। पीड़ित सिलाव थाना क्षेत्र के नानंद गांव निवासी रंजीत कुमार चौधरी ने बताया कि जब मैं अपने खेत के पास गया हुआ था तभी पिस्तौल लेकर कुछ लोग आए और हमें कहने लगे कि जमीन खाली करो नहीं तो गोली मार देंगे।

पीड़ित रंजीत कुमार चौधरी के द्वारा बताया गया कि सभी भू माफिया हैं संजय कुमार चोरसुआ निवासी पर इस तरह के 20 से 25 मुकदमा पहले से दर्ज हैं. इसका यही काम है दूसरों की जमीन पर कब्जा करना। वही पीड़ित रंजीत कुमार ने कहा कि पुलिस के द्वारा कागज दिखाने के बहाने हमें थाना बुलाया गया और हम लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि जो लोग पिस्तौल लेकर हमें मारने आए थे जमीन कब्जा करने आए थे वह लोग खुलेआम बाहर घूम रहे हैं.

पीड़ित ने बताया कि वीडियो में पंकज कुमार साफ नजर आ रहा जो पिस्तौल लिए हुए हैं और बाद में दयानंद मातो रहीम चक निवासी पिस्तौल लेकर ऊपर चला गया, जो वीडियो में दिखाई दे रहा है जिस पर किसी भी प्रकार का थाना प्रभारी के द्वारा संज्ञान नहीं लिया जा रहा है उल्टा जमीन मालिक को पकड़ लिया गया है।

BIHAR CRIMERbihar newsNALANDA POLICEPAWAPURI THANAVideo of land grabbing with pistol went viral on social media