राजधानी पटना के कंकड़बाग में बदमाशों का उत्पात, तीन दुकानों में भीषण चोरी, रिटायर्ड अधिकारी की पत्नी से सोने के चेन की छिनतई

NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना में छिनतई करनेवाले गिरोह का आतंक खत्म नहीं हो रहा। भले ही पुलिस ने कुछ दिन पूर्व छिनतई गिरोह के कई सदस्यों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया हो लेकिन वारदातें थम नहीं रही है। कुछ दिन पूर्व ही पुलिस ने छिनतई गिरोह का खुलासा किया था। गिरोह के सरगना को कंकड़बाग इलाके से गिरफ्तार किया था, जबकि कई अन्य सदस्यों को दूसरे इलाके से पकड़ा था। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद ऐसा लगा था मानों राजधानी में अब छिनतई की घटना पर अंकुश लगेगा, लेकिन पुलिस और पटनावासियों को इस मंसूबे पर पानी फिर गया है। कंकड़बाग थाना इलाके में एक बार फिर छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया है।

अधिकारी की पत्नी से चेन की छिनतई : कंकड़बाग से जो खबर आ रही है, उसके अनुसार मॉर्निंग वॉक करने गए रिटायर्ड ऑफसर की पत्नी से बदमाशों ने चेन की छिनतई कर ली है। बाइक सवार अपराधियों ने इस घटना को दिया अंजाम है। ये वारदात लोहिया नगर की है। पीड़िता ने कंकड़बाग थाना में मामला दर्ज करा दिया है। जिसके बाद पुलिस की टीम छानबीन में जुट गई है।

कंकड़बाग में चोरों का भी बल्ले-बल्ले : यही नहीं कंकड़बाग में सिर्फ छिनतई गिरोह वाले बदमाशों की ही नहीं यहां चोरों की भी बल्ले-बल्ले है। अपराधियों कंकड़बाग के साईं मंदिर वाले रोड की तीन दुकानों में भीषण चोरी की है। शटर काट कर नगदी समेत लाखों के समान पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया। ग्रॉसरी, इलेक्ट्रॉनिक और कैफे से चोरों ने 3 लाख कैश और कीमती सामानों की चोरी की है। यही नहीं चोर सीसीटीवी का डीवीआर भी लेकर फरार हो गया है। हालांकि पुलिस की टीम आसपास के लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन में जुट गई है। दुकानदारों ने कंकड़बाग थाना में मामला दर्ज करा दिया है।

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट… 

bihar newsBIHAR POLICECHORI AND LOOT IN KANKARBAGHCRIME NEWS PATNAKANKARBAGH THANA