मोतिहारी में वायरल बुखार से पीड़ित बच्चे, कुल 12 मामले, जिलाधिकारी ने की बुखार के प्रति सजग रहने की अपील

NEWSPR डेस्क। बिहार में बच्चों के स्वास्थय को लेकर अस्पताल प्रशासन खास अलर्ट पर है। लगातार वायरल एवं अन्य बीमारियों से बच्चों की गंभीर होने यहां तक की कई बच्चों की मौत की भी खबर सामने आई है। वहीं मोतिहारि में भी वायरल बुखार ने अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है। ।0 से 20 सालों के बच्चो में ये बुखार ज्यादा हो रहा। सदर असपताल में अबतक 10 से 12 बच्चों के मामले आ चुके हैं।

बच्चे अस्पताल में इलाज करवा चुके हैं। वहीं 4 बच्चे मोतिहारि के सदर अस्पताल में इलाजरत है। जिनका इलाज डॉक्टरों की देखरेख में चल रहा है। अस्पताल प्रबंधक विजय झा ने बताया कि अबतक यहां 10 से 12 बच्चे इस बुखार से पीड़ित होकर आए हैं जिन्में से 6 बच्चो का इलाज करके घर भेजा जा चुका है।

वहीं बाकी बच्चों का इलाज अभी जारी है। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग इस बीमारी के प्रति सजग है और इस अस्पताल में इनके इलाज की समुचित व्यवस्था की गई है। इस मामले को लेकर जिला प्रसाशन ने सभी कारगर कदम उठाने की भी बात कही है। जिलाधिकारी शिर्षत कपिल अशोक ने बताया कि इसके लिए पूरे जिले के अस्पताल को अलर्ट मोड़ पर रखा गया है। सभी डॉक्टरों को इलाज के प्रति संवेदनशील रवैया अपनाने को कहा गया है। लोगो से अपील है कि अगर किसी बच्चे में इस बुखार के लक्षण पाए जाते है तो उसे तुरंत सरकारी अस्पताल में लाएं। ये बुखार काफी जानलेवा है जो सुबह चार बजे के आसपास आता है व दो तीन घंटे के अंदर में गंभीर हो जाता है। इसलिए घर पर इलाज करने के बदले अस्पताल लेकर आएं।

मोतिहारी संवाददाता धर्मेंद्र कुमार

BIHAR HEALTH DEPARTMENTbihar mein viral feverbihar newsbihar news todaybihar news updatesmotihari newsNewspr liveviral fever news