बाढ़ में जल जमाव से लोगों को जीना मुहाल, परेशान लोगों ने बांस-बल्ला लगाकर किया सड़क जाम

NEWSPR डेस्क। बाढ़ नगर के बाजीतपुर मोहल्ले में सड़क पर और मोहल्ले में महीनों से बरसात का पानी और नाले के पानी से जलजमाव है। जिसकी निकासी की कोई व्यवस्था अनुमंडल प्रशासन और नगर परिषद के द्वारा नहीं की गई है। इस वजह से सड़क पर जमा पानी सड़ गया है। दुर्गन्ध की वजह से लोगों का जीना मुहाल है। उस सड़क से गुजरनेवाले लोगों को काफी कठिनाइयों को सामना करना पड़ता है।

बता दें कि इस मोहल्ले में कई नर्सिंग होम और कोचिंग संस्थान हैं जिससे मरीज और विद्यार्थियों को आने जाने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। जलजमाव से अजीज मोहल्ले वासियों ने सड़क पर बांस-बल्ला लगाकर जाम कर दिया है। वहीं मोहल्ले वासियों ने नगर परिषद और अनुमंडल प्रशासन के विरुद्ध नारे भी लगाए।

आसपास के व्यवसायियों का कहना है कि जलजमाव के कारण ग्राहक नहीं आते हैं। जिससे उनका किराया भी नहीं निकल पाता है। और उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मोहल्ले वासी पानी से आ रही दुर्गंध से काफी भयभीत हैं। बीमारी फैलने की आशंका से लोग डरे हुए हैं।

बाढ़ से अजय मिश्रा की रिपोर्ट… 

BARH NEWSbihar newshindi news