ई-रिक्शा की आर में रखता था हथियार, पुलिस ने फ़िल्मी स्टाइल में किया गिरफ्तार, हथियार और गोलियां बरामद

NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पीरबहोर थाना की पुलिस ने छापेमारी कर एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक के पास से पुलिस ने एक कट्टा, एक पिस्टल, सात कारतूस बरामद किए हैं। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पीरबहोर थाना स्थित नया गांव चुहरमल मंदिर के पास छापेमारी कर धर दबोचा है।

दरअसल, पीरबहोर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक हवा हवाई चलाता है और गाड़ी में ही हथियार लेकर घूमता है सूचना के आधार पर पीरबहोर थाना के प्रभारी सबीउल हक ने एक टीम का गठन कर नया गांव स्थित चुहरमल मंदिर के पास में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक का नाम मंतोष कुमार है जो कि गाँधी चौक के महावीर लें में रहता है.

पुलिस ने गिरफ्तार युवक के पास से एक देसी कट्टा, एक पिस्टल, 7 जिन्दा गोलियां बरामद की है। फिलहाल गिरफ्तार युवक से पुलिस पूछताछ में जुटी है। छापेमारी दल में अमित कुमार, पवन कुमार, राजेश पांडेय सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे।

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

bihar newsHATHIYAR BARAMADpatna crimePATNA NAYA GAWPATNA POLICEPATNA UPDATE NEWSPIRBAHORE THANA